फ़िल्मी जगत से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. सुबह सुबह अचानक मशहूर मॉडल और ऐक्ट्रेस की डेथ की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. यह खबर पूनम पांडे से जुडी है और इस हैरान करने वाली खबर की जानकारी आते ही हर गतराफ़ हलचल मच गई. आइये आपको बताते हैं इतनी कम उम्र में पूनम कैसे गुजर गई और यह जानकारी सबसे पहले किसने दी है.
Poonam Pandey Death न्यूज से फिल्म इंडस्ट्री में शोक
जी हां आज सुबह सुबह बेहद दुखद खबर फिल्म इंडस्ट्री से सामने आई है. बताया जा रहा है मॉडल और ऐक्ट्रेस पूनम पण्डे दुनिया को छोड़कर चली गई हैं. बता दें, पूनम अभी महज 32 साल की थीं और अब अचानक उनके गुजर जाने की खबर सामने आते ही हर कोई दंग रह गया है. अब यह समझ नहीं आ रहा लोगों को की अचानक अच्छी खासी फिट ऐक्ट्रेस यूँ हजार गई.
इस दुखद खबर की जानकरी भी पूनम पांडेय के इंस्टाग्राम हैंडल से ही सामने आई है. उनके इंस्टा से पोस्ट साझा कर बताया गया की, आज सुबह सुबह सबकी चहेती पूनम गुजर गई. सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनकी जान चली गई है. इस पोस्ट के सामने आते ही हर तरफ हलचल मच गई और हर कोई दंग रह गया.
Rest in Peace #PoonamPandey 🕊️🙏🏻
She is no more, Lost Battle with Cancer.. pic.twitter.com/1WQuaG4YCK— Fatima Khan (@afficasm) February 2, 2024
Poonam Pandey Insta Post पर क्या लिखा है?
मॉडल पूनम के गुजर जाने की खबर उनके ही इंस्टाग्राम पोस्ट से सामने आई है. यह बात सबको हैरान कर रही, इससे भी ज्यादा हैरान यह हो रही की आखिर कैंसर की वजह से अचानक किसी की डेथ कैसे हो जाती है. पूनम का यह पोस्ट अब चारों तरफ वायरल हो गया है. लोग भी इस हैरान करने वाली घटना पर जमकर प्रतिक्रिया इ रहे और दुःख के साथ साथ हैरानी जता रहे.