बड़ी खुशखबरी: रेहड़ी और पटरी वालों को 10 हजार रु देगी मोदी सरकार, इस योजना के तहत ले सकेंगे लाभ

लॉक डाउन के बाद से बड़ी मुसी’बत का सामना कर रहे रे’हड़ी और पटरी वालों के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है. मोदी सरकार (Modi Government help Street Vendors) की एक योजना के तहत अब रे’हड़ी और पटरी वालों को बड़ी सौ’गात मिलने जा रही है. दरअसल अब सभी रेहड़ी और पटरी वालों को सरकार की स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

50 लाख रेहड़ी-पटरी लगाने वाले को मिलेगा लोन

गौरतलब है कि, कोरोना का’ल में लॉक डाउन के बाद से कई लोगों के सामने आ’र्थिक सं’कट पैदा हो गया. इसमें सबसे ज्यादा जो लोग प्रभावित हुए हैं उनमे रे’हड़ी और पटरी वाले हैं. साथ ही कुछ छोटे दुकानदार। वहीं अब इन सभी लोगों को सरकार (Modi Government Help Street Vendors) की तरफ से बड़ा लाभ मिलने जा रहा है. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा इस सं’बंध में एक ब्यान जारी किया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (Pradhan Mantri SVANidhi Yojna) योजना की शुरुआत एक जून को की थी. इस योजना का मकसद कोविड-19 (COVID-19) की मा’र से प्रभावित रेहड़ी-पटरी वालों को अपनी आजीविका फिर शुरू करने के लिए सस्ता लोन उपलब्ध कराना है. इस योजना का लाभ इस साल 24 मार्च या उससे पहले रेह’ड़ी-पटरी लगाने वाले 50 लाख लोगों को मिलेगा. बताया जा रहा है कि, कम दर पर 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जायेगा।

10,000 रुपए तक ले सकते हैं लोन

शहरी क्षेत्र, उसके दूरदराज क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. इस योजना के तहत रेह’ड़ी-पटरी लगाने वाले लोग 10,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं. यह लोन उन्हें एक साल में मा’सिक किस्तों में लौटाना होगा. सरकार ने स्‍ट्रीट वेंडरों की मदद की खातिर इस स्‍कीम के लिए 5000 करोड़ रुपये की राशि रखी है. इसके लिए कोई कड़ी शर्त नहीं होगी.

Leave a Comment