लॉक डाउन: बंदर भी सीख गए पतंग उड़ाना, देखें कैसे टंकी पर खड़े होकर दनादन लड़ा रहा पेंच..

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉक डाउन (Lock down 2.0) की अवधि 3 मई बढ़ा दी गई. साथ ही लोग भी नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रह रहे हैं. वहीं घर में रहकर लोग अपने-अपने तरह से समय व्यतीत कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच पशु पक्षी और जानवर काफी खुलकर जी रहे हैं और नया नया करते नजर आ रहे हैं. इस कड़ी ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे एक बंदर घर की छत पर रखी टंकी पर खड़ा होकर शानदार अंदाज में पतंग (Monkey flying Kite) उड़ाता हुआ नजर आ रहा है.

जी हां आप इस बात को सुनकर काफी हैरान होंगे लेकिन जब आप यह वीडियो देखेंगे तो आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है और जो भी इस दृश्य को देखकर रहा है वह ख़ुशी से झूम उठा है.

जब बंदर ने उड़ाई पतंग.. देखते रह गए लोग

जी हां कलाबाजी और अटखेलियां करने में माहिर जानवर बंदर (Monkey Flying Kite) ने अब ऐसा काम कर दिया है जिसको देखकर इंसान भी दंग है. आपने इससे पहले कभी भी बंदर को ऐसा करते नहीं देखा होगा जो अब इस बंदर ने कर दिखाया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक बंदर बड़े ही शानदार अंदाज में इंसानों की तरह पतंग (Monkey Flying Kite) उड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर जहां हर कोई दंग है तो वहीं ख़ुशी से गदगद भी हो गया है. लोग कह रहे हैं कि, लॉक डाउन के समय जब इंसान घरों में बैठा है तो यह जानवर अपने जीवन का लुत्फ़ उठाते नजर आ रहे हैं.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/susantananda3/status/1250609902134759424

बंदर का यह पतंग उड़ाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी ज्यादा वायरल हो गया है. हर कोई इसपर अपनी प्रतिक्रया दे रहा है और बंदर की तारीफ़ भी करता नजर आ रहा. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि, किस अंदाज में बंदर पतंग को खींच रहा है और पेंच लड़ाते दिख रहा है.

Leave a Comment