Video: सिंगर मूसेवाला के अंतिम अरदास में पहुंचे लाखों लोग, जाने कितने राज्यों से आये Fans..

पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर सिंगर्स में से एक सिद्धू मूसेवाला के नि’धन के बाद से उनके फैन्स मायूस हैं. आज उनके गांव मूसा में अंतिम अरदास कार्यक्रम हो रहा है जिसमे अलग-अलग राज्यों से लोग पहुंचे हैं. जाहिर है सिद्धू न सिर्फ पंजाब बल्कि देश भर के लोगों के दिलों में बस्ते थे.

ऐसे में आज उनके अंतिम अरदास पर फैन्स का यह प्यार भी देखने को मिला. पुलिस और प्रशासन ने भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद से पहले ही पूरे इंतजाम किये हुए थे.

Sidhu mosewala Antim Ardaas

बताया जा रहा है कि, सिद्धू के अंतिम अरदास का कार्यक्रम करीब 11:30 बजे मनसा के अनाज मंडी में शुरू हुआ. इसमें शामिल होने के लिए मूसेवाला के लाखों प्रशंसक शामिल होने के लिए पड़ोसी राज्यों से भी पहुंच रहे हैं.

अरदास में लाखों लोगों के आने का अनुमान था जिससे प्रशासन ने पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए थे, साथ ही पानी और अन्य इंतजाम भी किये गए थे.

गर्मी के बाद भी लाखों की संख्या में पहुंचे फैन्स

lakh of People in Mosewala Antim Ardas

इस भी’ष’ण गर्मी के बावजूद भी फैन्स न सिर्फ पंजाब बल्कि हरियाणा और राजस्थान जैसे पड़ोसी राज्यों से लोग सुबह 4 बजे से ही अरदास स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे.

बता दे कि, मूसेवाला के पिता ने सिंगर के सभी फैंस से इस भोग में शामिल होने की अपील की थी. वहीं आज भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं और इसको देखकर उनके पिता फिर से भावुक हो गए. इस दौरान सिद्धू की मम्मी ने फैन्स से अपील करते हुए कहा कि यह प्यार यूं ही बना रहना चाहिए और मैं पंजाबियों और यंग जनरेशन के बच्चों को बढ़ता हुआ देखना चाहती हूं.

इन राज्यों से अरदास में पहुंचे लोग

रिपोर्ट्स के अनुसार, भी’ष’ण गर्मी के बावजूद अनाज मंडी में राज्य और पड़ोसी राज्यों जैसे हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश से सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक उनके भोग में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे है. कई लोग ’29 मई को ब्लैक डे’ और ‘मूसेवाला अमर रहे’ जैसे पोस्टर लिए हुए भी दिखाई दिए.

अंतिम अरदास को देखते हुए प्रशासन ने लोगों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था की है. पंडाल के आसपास पानी के टैं’क’र स्थापित किए गए हैं. पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था भी की है और लोगों की गाड़ियों को व्यवस्थित तरीके से लगाया जा रहा है. इस मौके पर उनके पिता अपने दिल का दुख भी लोगों के साथ साझा करेंगे.

राहुल गांधी भी पहुंचे थे परिवार से मिलने

जाहिर है बीते दिन राहुल गांधी ने भी सिद्धू के परिवार से मुलाकात की थी. वह विदेश से जैसे ही वापस आये उसके बाद तुरंत वह मूसेवाला के गांव पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर उनका दुःख बांटा.

Rahul gandhi Met Sidhu mosewwala Family

साथ ही ट्वीट कर कहा- इंसाफ दिलाना हमारा फर्ज है और हम यह करेंगे. आपको बता दें कि सिद्धू एक सिंगर के साथ ही राजनेता भी थे जिन्होंने कुछ समय पहले पंजाब चुनाव के समय ही कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव ल’ड़ा था.

Leave a Comment