पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम पर कांग्रेस का BJP पर तंज, लिखा-पार्टी का नारा ‘सबका ना’श सबका वि’नाश’

देश में पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में का’फी बढ़ौतरी हुई है. पहले जहां पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी अंतर होता था, तो वहीं आज के समय में दोनों एक बराबर हो गया है. ऐसे में अब विपक्ष इस मामले को लेकर मोदी सरकार को लगातार घे’रने का काम कर रही है. इसी बीच अब एमपी कांग्रेस (MP congress) ने एक ट्वीट कर भाजपा पर बड़ा ह’मला किया है और पार्टी के सबका साथ सबका विकास के नारे को बदलकर नया नारा दे दिया।

पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किया बड़ा ह’मला

जी हां कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को नि’शाने पर लिया है. जाहिर है पिछले कुछ दिनों में डीजल के दाम लगातार बढे हैं. कहा जा रहा है कि, आने वाले समय में अब इसकी वजह से महंगाई बढ़ सकती है. इसी बीच अब लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर एमपी कांग्रेस ने एक ट्वीट (MP congress Tweet) कर केंद्र की भाजपा सरकार पर नि’शाना सा’धा है.

एमपी कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. इसमें लिखा गया- पेट्रोल डीजल ने भाजपा को दिया नया नारा.. सबका ना’श सबका वि’नाश..वहीं अब यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment