कंगना के आजादी वाले बयान पर भ’ड़के शक्तिमान, अभिनेत्री को बता दिया चापलूस और..

कंगना इन दिनों चौतरफा आलोचना का सामना कर रही हैं. अपने बयानों की वजह से वह बड़ी मु’श्कि’ल में भी फं’स चुकी हैं. कई शहरों में उनके खिलाफ केस दर्ज हो चुके हैं. लगातार आम से लेकर खास लोग कंगना की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इसी बीच अब शकितमान यानी मुकेश खन्ना ने अब कंगना के आजादी वाले बयान पर जमकर नाराजगी जताई। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखकर कंगना को चापलूस तक बता दिया.

गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों में ही कंगना कई विवा’दित बयान दे चुकी हैं. एक तरफ उनके आजादी वाले बयान को लेकर अभी हं’गा’मा देखने को मिल रहा.

शक्तिमान ने कंगना को लगाई फटकार

तो उधर उन्होंने बीते दिनों सिख समुदाय को लेकर काफी अपमा’नजनक टिप्पणी कर दी. यही नहीं इस तरह से वह अब तक कई बयान दे चुकी हैं जिसको लेकर उनकी आलोचना और केस दर्ज हो गए है.

सोशल मीडिया पर तो लोग लगातार कंगना की आलोचना कर रहे हैं. सड़क पर भी कंगना के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं. कानपुर से लेकर मुंबई और राजस्थान से लेकर बिहार तक कई जगह पर लोगों ने सड़क पर उतरकर पुतला ज’लाया.

शक्तिमान ने कंगना को लगाई फटकार

यही नहीं लगातार कंगना के बयान को लेकर लोग नाराजगी जता रहे और उनपर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे. इस बीच अब टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और शक्तिमान के नाम से मशहूर मुकेश खन्ना ने भी कंगना के बयानों को लेकर काफी निंदा की है.

दरअसल मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये कंगना को फ’ट’कार लगाई और सीख दी है. उन्होंने लिखा- कई लोग बार बार मुझसे कह रहे हैं कि आपने आजादी वाले बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. क्यों ?? तो मैं बताऊं। दे चुका हूं, पर शायद पढ़ा नहीं गया. तो सोचा पब्लिकली ही कह दूं.

मेरे हिसाब से ये स्टेटमेंट बचकाना था. हास्यास्पद था. चापलूसी से प्रेरित था. अज्ञानता दर्शाता था या पद्म अवार्ड का साइड इ’फे’क्ट था. मैं नहीं जानता। पर सब ये जानते हैं और मानते भी हैं कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को ही आज़ाद हुआ था. इसको अलग जामा पहनाने की कोशिश करना भी किसी के लिए मू’र्ख’ता से कम नहीं होगा।

हालांकि मुकेश खन्ना ने भी पोस्ट में लिखा कि आजादी सिर्फ गांधीजी के कमाल से नहीं बल्कि क्रां’ति’कारियों के खौ’फ से मिली थी. उन्होंने लिखा, पर यहां मैं ये खुलासा भी करना चाहूंगा कि यह कहना या गाना की.. दे दी हमें आज़ादी बिना ख’ड’ग बिना ढा’ल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल.. भी वास्तविकता से उतना ही दूर है जितना ऊपर वाला स्टेट्मेंट.

शक्तिमान ने कंगना को लगाई फटकार

हकीकत ये है कि अंग्रेजी हु’कू’मत के मन में अगर किसी ने भागने का खौ’फ पैदा किया तो वो था देश के असंख्य क्रां’ति’कारियों का ब’लि’दान, सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज का ड’र और अपने ही सैनिकों की ब’गा’वत।

अब मुकेश खन्ना की यह पोस्ट भी काफी चर्चा में बनी हुई है. हजारों लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते नजर आ रहे हैं. जाहिर है इससे पहले कई बड़े स्टार और हस्तियां कंगना के बयानों पर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. लेकिन कंगना हैं कि, मानती ही नहीं. लोगों ने तो कंगना का पद्म श्री वापस लेकर उनको गिरफ्तार करने की मांग तक की है.

कंगना के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

वहीं मुंबई से लेकर राजस्थान के कई शहरों में कंगना के इन विवा’दित बयानों के चलते केस भी दर्ज हो चुके हैं. तो हाल ही में मुंबई में भी केस दर्ज हुआ है जिसमे उनपर सिख समुदाय का अप’मान करने के आरोप हैं. इसपर नवाब मलिक ने कार्रवाई की भी बात कही है. अब देखना होगा कि, आगे क्या होता है.

Leave a Comment