क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए मुंबई के एक बिल्डर ने पूरी बिल्डिंग कर दी दान, विधायक हुए मुरीद

कोरोना का’ल में हर कोई एक दूसरे की मदद कर रहा है. कोई लोगों को खाना खिला रहा है तो कोई मास्क और सैनिटाइजर बांट रहा है. इस कड़ी में अब मुंबई में एक बिल्डर ने मदद को कदम बढ़ाया और अपनी नवनिर्मित 19 मंजिला बिल्डिंग (Mumbai based builder) ही क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए दे दी. बीएमसी ने इस बिल्डिंग में सेंटर बनाया और करीब 300 मरी’जों को शिफ्ट भी कर दिया गया. वहीं इस नेक कदम और देश सेवा के लिए लोग अब बिल्डर की तारीफ़ कर रहे हैं. साथ ही विधायक भी गदगद हो उठे हैं.

मुंबई के एक बिल्डर ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए दे दी अपनी नवनिर्मित बिल्डिंग

जी हां कोरोना का’ल में हर कोई अपने-अपने हिसाब से मदद को कदम बढ़ा रहा है. इस कड़ी में अब मुंबई के एक बिल्डर (Mumbai based builder give his building for quarantine) ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी नई बिल्डिंग ही बीएमसी को दे दी. इस बिल्डिंग को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक बिल्डर ने अपनी नवनिर्मित 19 मंजिला बिल्डिंग कोविड-19 सुविधाओं के लिए बृहनमुंबई नगर पालिका (BMC) को सौंप दी, जिससे BMC इस बिल्डिंग का उपयोग कोविड-19 अस्पताल के लिए कर सके. बताया जा रहा है कि, अब तक इसमें 300 लोगों को शिफ्ट भी किया जा चुका है.

विधायक ने की बिल्डर की तारीफ़

बताया जा रहा है कि शिजी शरन डेवलपर्स के मेहुल सिंघवी ने यह प्रशंसापूर्ण काम किया है. सिंघवी ने कहा, ‘मैंने किराएदारों से बातचीत के बाद अपनी मर्जी से ऐसा करने का फैसला किया. फिलहाल बिल्डिंग का इस्तेमाल कोरोना मरी’जों के लिए क्वारंटाइन सेंटर के रूप में किया जा रहा है.’ वहीं इस नेक पहल को लेकर विधायक ने ख़ुशी जताई. उन्होंने बताया कि वह मेहुल सिंघवी के संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि मलाड में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को बिल्डिंग के मालिक ने यह फैसला लिया. विधायक ने कहा, ‘हम खुश हैं कि मेहुल जैसे लोग इस मु’श्किल वक्त में मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इसी तरह और लोग भी मदद के लिए आगे आएंगे. जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन को बचा सकें.’

Leave a Comment