वकील ने कंगना के खिलाफ दर्ज कराया केस, ट्विटर पर बहन का समर्थन करने का है मामला

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने धाकड़ अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बहन का समर्थन करते हुए लोगों को कड़ी फटकार लगाई थी और केंद्र सरकार (Modi Government) से ट्विटर को बैन करने की मांग कर डाली थी. वहीं अब कंगना पर एक मुसीबत आ गई है और मुंबई के वकील (Mumbai based Lawyer) ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. दरअसल वकील ने कंगना पर अपनी बहन का समर्थन करने को लेकर यह मामला दर्ज करवाया है.

वकील ने कंगना के खिलाफ दर्ज कराया केस

गौरतलब है कि, बीते दिनों कंगना की बहन (Kangan sister) द्वारा सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट किये गए थे जिसके बाद काफी हंगामा खड़ा हो गया था. यही नहीं इस मामले ने तूल पकड़ा तो ट्विटर ने कंगना की बहन रंगोली का अकॉउंट ही बंद कर दिया। इसके बाद कंगना (Kangana ranaut) अपनी बहन के समर्थन में उतर आई थीं. ऐसे में अब कंगना द्वारा अपनी बहन का समर्थन करने के मामले को लेकर एक वकील ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना के खिलाफ ये शिकायत अली काशिफ खान देशमुख नाम के एडवोकेट (Mumbai Lawyer) ने दर्ज कराई है जो मुंबई का रहने वाला है. उनका कहना है, ‘एक बहन भ’ड़काऊ ब्यान देने के साथ ही लोगों को उकसा रही है और दूसरी बहन उसके समर्थन में उतर आई है. जबकि पूरे देश में इस अकाउंट के बंद होने की आलोचना हो रही है.

इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एक्‍टर और उनकी बहन व मैनेजर रंगोली अपने स्‍टारडम, फैनबेस, प्रसिद्धि और ताकत का इस्‍तेमाल अपने फायदे के लिए लोगों में न’फरत फैलाने के लिए कर रही हैं.’ वहीं अब केस दर्ज होने के बाद यह मामला काफी चर्चा में आ गया है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं.

Leave a Comment