बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग कर फरार होने वाले शूटर अब पकड़ लिए गए हैं. यह दोनों बाइक से फरार हुए थे और इसके बाद अलग अलग ट्रेन बदलकर यह दोनों गुजरात के भुज पहुँच गए. तो इनके पीछे पीछे मुंबई क्राइम ब्रांच भी लगी थी जिसने आखिरकार इन दोनों को पकड़ लिया. आइये बताते हैं कैसे मुंबई पुलिस ने ट्रेस किया है और फिर यह दोनों बाइक कहाँ छोड़कर भागे थे.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से पकडे शूटर
दो दिन पहले हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर अब पकड़ लिए गए हैं. पहले सीसीटीवी में इन दोनों की शक्ल कैप्चर हुई और बाइक, इसी के अधार पर क्राइम ब्रांच ने लीड बनानी शुरू की और लिंक जोड़े जोड़ते अन्य सीसीटीवी फुटेज देखे गए. फिर यह दोनों रेलवे स्टेशन पर नजर आये. इन दोनों के नाम विक्की और सागर बताये जा रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों हमलावरों ने फायरिंग के बाद आगे जाकर कुछ दूरी पर एक चर्च के पास अपनी बाइक लगा दी थी. फिर लोकल ट्रेन लेकर दूसरे शहर पहुंचे और फिर यहां से दोनों ट्रेन पकड़कर गुजरात भाग गए. मुंबई क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम इनके पीछे लगी हुई थी. जिसके बाद गुजरात के भुज से इन्हे पकड़ लिया गया है. फिर पुलिस दोनों को पकड़कर मुंबई लेकर आ गई है. अब देखना होगा पुलिस क्या डिटेल इनसे निकलवा पाती है और जानकारी तब असली सामने आएगी.
#WATCH | Two accused identified as Vicky Gupta and Sagar Pal were arrested by the Mumbai Crime Branch from Gujarat's Bhuj, in connection with the firing incident outside the residence of actor Salman Khan.
(Source: Bhuj Police) pic.twitter.com/JdtXZVQrZj
— ANI (@ANI) April 16, 2024
फायरिंग की घटना के बाद सलमान तुरंत शूटिंग पर निकले
बता दें, सलमान इस घटना को लेकर चिंतित ज्यादा नहीं है, लेकिन उनके परिवार के लोग काफी शॉक में हैं. यह बेहद हैरान करने वाली घटना ने उनके परिवार को चौंका दिया है, पिता सलीम से लेकर भाई अरबाज और बहन अर्पिता अब सलमान की सेक्युरिटी को लेकर काफी चिंतित हैं. उधर सलमान अपने कमा के लिए काफी डेडिकेटेड हैं. घटना के अगले ही दिन वह फ़िल्म की शूटिंग पर निकले. हालाँकि इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस फ़ोर्स रही.