इंसानियत की मिसाल: मुस्लिम युवाओं ने हिंदू व्यक्ति का कराया अं’तिम सं’स्कार, खुद तैयार की अर्थी

देश भर में लॉक डाउन की अवधि जारी है. इन सब के बीच कई तरह की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. इसी बीच अब मुंबई (Mumbai News) से एक दिल छू लेने वाला दृश्य देखने को मिला है. दरअसल यहां कुछ मुस्लिम युवाओं ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक हिन्दू बुजुर्ग व्यक्ति कण अंति’म सं’स्कार किया। यही नहीं बताया जा रहा है कि, उन लोगों ने खुद ही अ’र्थी भी खुदी तैयार की.

वहीं अब यह खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है जिसमे कुछ मुस्लिम युवा हिंदू बुजुर्ग की अ’र्थी को अपने कंधों पर रखकर अंति’म सं’स्कार करवाने के लिए ले जा रहे हैं.

मुंबई में मुस्लिम युवाओं ने हिंदू बुजुर्ग की अ’र्थी को दिया कंधा

जी हां यह मामला है मुंबई के गरीब नगर (Garib nagar Mumbai) इलाके का जहां पर एक बुजुर्ग की किसी कारण वश मृ’त्यु हो जाती है. बताया जा रहा है कि, उनके दो बेटे हैं जो मुंबई के अलग-अलग क्षेत्र में रहते हैं. लॉक डाउन (Lock down) की वजह से दोनों वहां नहीं पहुंच सके. इसके बाद उस बस्ती के ही रहने वाले कुछ मुस्लिम युवाओं ने ही बुजुर्ग व्यक्ति का अं’तिम सं’स्कार करवाने के लिए आगे आये और कुछ युवाओं ने मिलकर अर्थी तैयार की. जी हां एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, बस्ती में बीते दिन जब बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई तो उस वक्त उनके परिवार में कोई नहीं था.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/sunilcredible/status/1248496844943974400

दोनों बेटे बाहर थे जोकि लॉक की वजह से घर नहीं आ सके. इसके बाद वहां रहने वाले कुछ मुस्लिम युवाओं ने ही खुद अर्थी तैयार कर उनका अं’तिम सं’स्कार करवाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ युवा एक व्यक्ति की अर्थी को कन्धा देते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में लॉक डाउन के समय इन युवाओं ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए बजुर्ग को अंतिम विदाई दी.

Leave a Comment