सुशांत और दिशा मामले में झू’ठी खबर फैलाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एडवोकेट को किया अरे’स्ट

सुशांत और दिशा सालियान मामले को लेकर पिछले 4 महीनों में तमाम ख़बरें आई. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर दोनों की मौ’त से जुडी कई खबरें चलीं। इसी बीच अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police kept a Men from Delhi) ने दिल्ली के एक व्यक्ति पर का’र्रवा’ई की है जिसपर आरोप है कि, उसने इन दोनों की मौ’त ममले को लेकर झू’ठी खबरें फैलाई। मुंबई पुलिस की साइ’बर सेल ने यह का’र्रवा’ई की है. व्यक्ति को सोशल मीडिया पर झू’ठ फैलाने के आरोप में गिर’फ्तार किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिर’फ्ता’र शख्स खुद के वकील बता रहा है. आरो’पी की पहचान विभोर आनंद के रूप में हुई है, जिसे पुलिस गुरुवार को मुंबई ले गई. पुलिस आरो’पी की हिरा’सत बढ़ाने की मांग कर रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि, विभोर आनंद ने सुशांत राजपूत और दिशा सालियान की मौ’त को लेकर महाराष्ट्र सरकार और परिवारों पर कई झू’ठे आरोप लगाए थे.

पहले भी एक व्यक्ति को पुलिस ने किया था अरे’स्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने भी मुंबई पुलिस (Mumbai Police Kept a Men From Delhi on Sushant case) ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था, जो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके सुशांत और दिशा की मौ’त को लेकर कथि’त तौर पर फ’र्जी खबरें फैला रहा था.

Mumbai Police Blame Sushant father

मुंबई पुलिस के मुताबिक इससे वह राज्य सरकार और पुलिस की छ’वि को नुक’सान पहुंचा रहा था. उसके खिलाफ मा’नहा’नि समेत कई धा’रा’ओं में केस दर्ज किया गया था. हालांकि बाद में उसे जमा’नत मिल गई.

सुशांत और दिशा की मौ’त बीते जून में हुई थी

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में मृ’त पाए गए थे. उनके परिवार ने ह’त्या का श’क जताया था, जिसके बाद सीबीआई को यह मामला सौं’पा गया. फिलहाल सीबीआई मामले की जांच कर रही है. वहीं सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौ’त बीते 8 जून को मुंबई के मलाड में एक आवासीय भवन की 14 वीं मंजिल से गि’रने के बाद हो गई थी.

लंदन के लोगों ने पीएम मोदी से लगाई सुशांत को न्याय दिलाने की गुहार

देश में पिछले लम्बे समय से फैंस आवाज बुलंद किये हुए हैं. तो वहीं देश के बाहर अमेरिका, लंदन और ऑस्ट्रेलिया में भी सुशांत के लिए लोग आवाज उठा रहे हैं. इस कड़ी में अब लंदन (NIR in London raise Voice for Sushant) से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है जिसमे लोग पीएम मोदी से सुशांत को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.

NRI in London urge to PM Modi for sushant Justice

सुशांत की बहन श्वेता द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में आप में साफ देख सकते हैं कि, लोग हाथों में बैनर लिए हुए हैं. उसमे लिखा है- लंदन के एनआरआई पीएम मोदी से यह अपील करते हैं की- सुशांत के ह’त्या’रों को अ’रे’स्ट किया जाए. वहीं एक युवती हाथ में लाउड स्पीकर लिए जोर जोर से अनाउंस भी करती नजर आ रही है. यही नहीं लोगों ने सुशांत के लिए एक कार रैली भी निकाली.

भाई को न्याय दिलाने के लिए लगातार उठा रही थीं आवाज

सुशांत की बहन श्वेता लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को न्याय दिलाने की कोशिश में लगी हुई हैं. वह सुशांत के फैन्स को अपनी ए’क्स’टें’डेड फैमिली मानती हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स से अपील की थी कि वे प्रधानमंत्री मोदी को ‘मन की बात 4 SSR’ इनीशिएटिव के लिए वॉइस मैसेज भेजें. अंकिता लोखंडे ने भी श्वेता सिंह कीर्ति के इस मुहिम को स्पोर्ट किया है.

Leave a Comment