मुंबई पुलिस ED को नहीं दे रही सुशांत का मोबाइल..! 4 बार लिखी चिट्ठी..लेकिन नहीं आया जवाब

ED के अधिकारी लगातार सुशांत मामले में नजर बनाये हुए हैं. अब तक रिया और परिवार वालों के साथ ही सुशांत के साथी सिद्धार्थ पीठानी से भी पूछताछ की जा रही है. इसी बीच जब ED ने मुंबई पुलिस की जांच में दर्ज हुए लोगों के बयान की कॉपी मांगी. साथ ही ED ने जब मुंबई पुलिस (Mumbai Police not Give Sushant Mobile) से जांच के लिए सुशांत का फोन मांगा तो उनकी तरफ से अब तक कोई जवाब ही नहीं दिया गया.

मुंबई पुलिस नहीं दे रही सुशांत का मोबाइल

जी हां अब एक बार फिर मुंबई पुलिस की एक लाप’रवाही देखने को मिल रही है. दरअसल अब यह सामने आया है कि, ईडी द्वारा मुंबई पुलिस से सुशांत का मोबाइल (ED ask Police for Sushant Mobile) माँगा गया. लेकिन उनकी तरफ से एक भी बार इसका जवाब नहीं दिया गया. हैरान करने वाली बात यह है कि, ईडी ने अपनी तफ्ती’श आगे बढ़ाने के लिए सुशांत के मोबाइल फोन (Sushant rajput Mobile Phone) के रिकॉर्ड की जानकारी लेनी चाही. लेकिन अभी तक मुंबई पुलिस से सहयोग नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि, ED द्वारा मुंबई पुलिस को 4 बार लेटर लिखा जा चुका है. लेकिन अब तक जवाब (Mumbai Police Not giving sushant phone to ED) नहीं मिला है, जिससे अब एक बार फिर मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ED Want sushant Phone from Mumbai Police

ईडी ने मुंबई पुलिस को 4 बार लिखी चिट्ठी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ED सुशांत मामले में गहनता से नजर बनाये हुए है. वहीं अब पूछताछ के साथ ही अधिकारियों को रिया, उनके भाई शोविक और अन्य के बयानों के आधार पर फ़ोन की जांच जरूरी है. इसके लिए ईडी ने मुंबई पुलिस को फोन के लिए 4 बार चिट्ठी लिखी है. लेकिन मुंबई पुलिस ने अभी तक न फोन हैं’डओवर किया और ना ही चिट्ठी का जवाब दिया है.

ED ask Mumbai Police to Submit Statement copies

सुशांत की टैलेंट मैनेजर से ईडी की पूछताछ

गौरतलब है कि, अधिकारी रिया, उनके परिवार समेत कई अन्य लोगों से पूछताछ कर चुके हैं. वहीं ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जयंती साहा से भी सवाल-जवाब किए हैं. जयंती साहा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी Kwan के साथ जुड़ी हुई हैं. वे सुशांत का अकाउंट हैंडल किया करती थीं और उनकी एजेंसी के जरिए सुशांत को कई फिल्मों में काम भी दिया गया था. ईडी ने गुरुवार को जयंती को पूछताछ के लिए बुलाया था. बताया गया कि पूछताछ पूरे 12 घंटे तक चली थी.

Leave a Comment