रिपब्लिक नेटवर्क के CEO को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर में घुसे और ले गए! जाने पूरा मामला

मुंबई से इस वक्त एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि, मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के CEO विकास खानचंदानी (Mumbai Police Took Republic channel CEO) के घर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस गिर’फ्तारी के बाद एक बार फिर हल’चल तेज हो गई है. जाहिर है कुछ समय पहले अर्नब गोस्वामी को भी एक केस में गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं रिपब्लिक चॅनेल की तरफ से आरोप लगाया गया है कि मुंबई पुलिस ने उन्हें बिना किसी कागज़ात के उनके घर पहुंची थी और छा’पे के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जाहिर है पिछले काफी समय से मुंबई पुलिस और रिपब्लिक के बीच तना’तनी देखने को मिल रही है. अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद अर्णब को कुछ दिन जेल में भी गुजारना पड़ा. दो बार हाई कोर्ट से जमानत याचिका ख़ा’रिज होने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. जहां उन्हें बेल मिल गई. वहीं अब इसके कुछ दिन बाद रिपब्लिक के CEO को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रिपब्लिक नेटवर्क के CEO को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की गिर’फ्तारी के 39 दिन बाद सीईओ विकास खानचंदानी (Mumbai Police Took Republic CEO) को रविवार सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ ये का’र्रवा’ई फेक टीआरपी मामले में हुई है जिसे लेकर कल यानी सोमवार को उनकी अग्रिम जमानत पर सुनवाई होने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें बिना किसी पेपर के गिरफ्तार कर लिया।

वहीं विकास की गिर’फ्ता’री पर अर्नब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ‘मुंबई पुलिस ने जानबूझकर ऐसा किया है’ और सुप्रीम कोर्ट से गुज़ारिश की कि ‘वे इस मामले में संज्ञान ले’। अर्नब ने ये भी कहा कि ‘ये कोर्ट की अवमा’नना है और लोग इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएं।’

अर्नब ने कहा कि ‘ये गैर’का’नूनी गिर’फ्ता’री है’ और वे चाहते हैं कि ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क पर हो रहे हम’लों को रोकने के लिए देश की सभी अदालतों को ह’स्त’क्षेप करना चाहिए।’

आपको बता दें कि, फ’र्जी टीआरपी घो’टा’ला पिछले महीने तब सामने आया था जब रेटिंग एजेंसी ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (बार्क) ने ‘हं’सा रिसर्च ग्रुप’ के जरिए एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी के आंकड़ों में हेर’फेर कर रहे हैं. ‘व्यूअरशिप डेटा’ (कितने दर्शक कौन सा चैनल देख रहे हैं और कितने समय तक देख रहे हैं) दर्ज करने के लिए मापक यंत्र लगाने की जिम्मेदारी हं’सा को दी गई थी.

इस केस की जांच अभी भी चल रही है और अब इसी बीच मुंबई पुलिस ने एक और बड़ा ए’क्श’न ले लिया है जिससे फिर हल’चल तेज हो गई.

अर्नब ने इस का’र्रवा’ई को लेकर मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए हैं. अब देखन होगा कि, आखिर आगे इस केस में क्या देखने को मिलता है. बहरहाल अभी मुंबई पुलिस के अधिकारियों की तरफ से इस गिर’फ़्ता’री के सं’बं’ध में कोई बयान सामने नहीं आया है.

Leave a Comment