उर्दू के मशहूर शायर शायर मुनव्वर राणा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनके चर्चा में आने के पीछे की वजह है उनका एक ट्वीट। जी हां मुनव्वर (Munawwar Rana) ने एक बेहद वि’वादित ट्वीट किया है. जिसको लेकर अब उनकी जबरदस्त आलोचना हो रही है. दरअसल मुनव्वर ने ट्वीट करते हुए देश की 100 करोड़ आबादी को जा’नवर बता दिया और अब इस बात को लेकर उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है.
देश में 100 करोड़ जा’नवर हैं और 35 करोड़ इंसान
अक्सर अपने वि’वादित बयानों और ट्वीट की वजह से चर्चा में बने रहने वाले उर्दू शायर मुनव्वर राणा फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने देश की जनता को लेकर बेहद गलत बयानबाजी कर दी है जिसके बाद लोग जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. दरअसल मुनव्वर (Munawwar rana) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- डियर संबित, कांग्रेस की जवानी में तो आप गब्हे पे रहे होंगे (गब्हे का मतलब आप उड़ीसा में नहीं यूपी में पूछना)। लेकिन करोना पर सरकार की नाकामी ने मेरी इस बात को सही साबित किया कि भारत में 35 करोड़ इंसान और 100 करोड़ जा’नवर रहते हैं, जो सिर्फ वोट देने के काम आते हैं।’ वहीं अब इस ट्वीट को लेकर काफी हं’गामा देखने को मिल रहा है और लोग जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं.
आपको बता दें कि, मुनव्वर का इस तरह का यह कोई पहला ट्वीट नहीं है. वह इससे पहले भी इस तरह के कई वि’वादित ट्वीट (Munawwar rana Tweet) करते रहते हैं. साथ ही कई बार तो मंचों से भी उन्होंने अम’र्यादित ब्यान दिए हैं जिसको लेकर उनकी आलोचना हो चुकी है.