बिहार के बाद अब बंगाल भी हारेंगे और फिर देश हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाएगा- मुनव्वर राणा

बिहार चुनाव में कई बड़े कमाल देखने को मिले हैं. आखिर वक्त में बदलाव हुआ और NDA ने बहुमत हासिल कर लिया। तो वहीं इस चुनाव में बड़े चेहरे ढेर हो गए, तो वहीं ओवैसी की पार्टी ने भी 5 सीटें जीतकर अपना दब’द’बा बढ़ा दिया। तो वहीं अब इस नतीजों पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस कड़ी में अब मुनव्वर राणा (Munawwar rana react on Bihar Election result) भी सामने आये और उन्होंने बड़ा बयान दे डाला। वह कहते हैं कि, बिहार के बाद अब बंगाल भी हारेंगे और देश हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा।

साथ ही उन्होंने ओवैसी की जीत और आने वाले चुनावों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. वह कहते हैं कि, हम एक सेकुलर सरकार चाहते हैं, लेकिन देखने को कुछ और ही मिल रहा है.

2022 तक देश हिंदू राष्ट्र घोषित हो जायेगा

Munawwar rana said sent me to Arab not pakistan

मुनव्वर राणा अक्सर अपने बयानों की वजह से विवा’दों में रहते हैं. अब उन्होंने (Munawwar Rana react on Bihar election result) एक बार फिर कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसने सियासी हल’चल बढ़ा दी है. दरअसल मुनव्वर राणा ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन संग ख़ास बातचीत में कई बातें कहीं। उन्होंने कहा- अभी जब बाढ़ आई तो लोग यही कह रहे थे कि जब पानी को उसका घर नहीं मिलेगा तो वह सड़कों पर ही बहेगा। यह मजा’फा’ती गुं’डा होता है, वैसी है’सि’यत थी।

अभी किस्मत ऐसी कि आजम खां भी नहीं है, कोई नहीं तो यह जो कहता है उसे बेवकूफ किस्म के जा’हिल मुसलमान सोचते हैं कि वह जैसा कहेंगे यह वैसा कर देगा। ऐसा कहीं हो सकता है। बिहार हार गए, बंगाल भी हारेंगे..2022 से पहले-पहले हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाएगा।’

India become Hindu rashtra on 2022 said munawwar

आपको बता दें कि, बिहार में आरजेडी के बाद भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि दोनों की सीटों में बहुत अंतर नहीं है, लेकिन NDA को महागठबंधन से अधिक सीटें मिलीं और उनकी सरकार बनने जा रही है.

ओवैसी की जीत पर मुन्नवर राणा क्या बोले

जाहिर है बिहार में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके बाद एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असुद्दीन ओवैसी पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ़ कर दिया है कि, वह अब उत्तर प्रदेश और बंगाल में भी चुनाव ल’ड़ें’गे और जिसको जो भी कुछ बोलना है. वह बोलता रहे, हम अपना काम करेंगे।

Munawwar Rana angry on Owaisi

वहीं, मुनव्वर राना ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मुसलमानों! तुम्हे औवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो। मैं तो शायर हूं मेरी बात कहां मानोगे, तुमने झुठला दिए दुनिया में पयम्बर कितने।

हम एक से’क्य’लर हुकूमत देखना चाहते हैं

तेजस्वी से इतनी करीबी के सवाल पर मुनव्वर (Munawwar rana) राना कहते हैं, ‘मेरा मतलब यह है कि वहां एक सेक्युलर हुकूमत बननी चाहिए थी। जं’ग इस बात की है। मैं आपको यह भी बता दूं कि बिहार निकल गया है। बंगाल में भी वह यही करेगा। अखिलेश यादव यहां ऑफर भी करें तो वह नहीं मानेगा। दरअसल, 15 हजार करोड़ रुपये की है’सि’यत है। पुराने हैदराबाद में जितने तालाब थे उन्हें पटवाकर इसने इमारतें बनवा दीं।

मुन्नवर एक तरह से ओवीस पर अपनी नाराजगी जता रहें हैं और उनकी जीत को लेकर उन्होंने बड़ी कह दी. तो वहीं हिंदू राष्ट्र वाली बात अब काफी चर्चा में है और लोग मुनव्वर के इस बयान पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Leave a Comment