कार्टून विवा’द: मुनव्वर राणा बोले- मुझे पाकिस्तान नहीं अरब भेजो.. जानें आखिर ऐसा क्यों बोले वो

फ़्रांस मामले को लेकर दिए विवा’दित बयान के बाद मुनव्वर राणा पर केस दर्ज किया गया. फ़्रांस में जो घट’ना हुई उसे सही बताने पर मुनव्वर के खिलाफ लोगों में काफी नारा’जगी देखने को मिली। बयान की वजह से मुनव्वर (Munawwar Rana said sent me to Arab) को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा और लोगों ने देश विरो’धी बता दिया। तो वहीं अब मुनव्वर ने इन सब मामले पर फिर प्रतिक्रिया दी.

वह कहते हैं कि, लोग मुझे पाकि’स्तानी बता देते हैं, वो यह बात साबित करके बताएं। वैसे लोग मुझे पाकिस्तान भेजने की बात करते हैं, तो मैं कहता हूं मुझे अरब भेज दो.

लोग मुझे साबित करके दिखाएं की मैं पाकि’स्तानी हूं

जाहिर है मुनव्वर राणा (Munawwar Rana said Sent me to Arab) अक्सर अपने बयानों की वजह से विवा’दों में घि’रे रहते हैं. अब फ़्रांस मामले को लेकर दिया गया उनका बयान उनके लिए परे’शानी का सब’ब बनता नजर आ रहा है. एक तरफ लोग उनको पकिस्तान भेजने की बात कर रहे हैं. तो वहीं केस दर्ज होने के बाद उनकी गिर’फ्तारी की भी बात कही जा रही है.

Munavvar rana

दरअसल मुनव्वर राणा ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन संग खास बातचीत में देश विरो’धी और पकिस्तान भेजे जाने जैसे की बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. वह कहते हैं कि, लोग मुझे पकिस्तान भेजने की बात करते हैं, मुझे पाकि’स्ता’नी बता देते हैं. तो मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि, मुझे साबित करके दिखाई की मैं पाकि’स्ता’नी हूं. नहीं तो मुझे अरब भेज दो. वह कहते हैं कि, मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया. मैं शायर हूं और सच कहना मेरा काम है.

जिस दरोगा ने दर्ज कराई एफआईआर उसे बताया 10वीं पास

तो वहीं मुनव्वर पर बयान को लेकर लिखने में एक एफआईआर दर्ज की गई. इस पर उन्होंने कहा कि, इस केस का मेरे बयान से कोई ताल्लुक नहीं है। अगर मेरे बयान में कोई दो’ष होता तो कोई कायदे का आदमी एफआईआर करता। एक दारोगा, जिसने नकल करके हाई स्कूल पास किया होगा, जो रि’श्वत देकर दारोगा बना होगा। वह 50 साल के अनुभव पर एफआईआर करे तो यह हमारी हु’कू’मत के लिए श’र्मना’क है।

हमारे डीजीपी और पुलिस कमिश्नर के लिए श’र्म की बात है। उससे पूछा जाना चाहिए कि तू कहां से आ गया रिपोर्ट करने के लिए। यह रिपोर्ट उसकी है’सि’यत नहीं है। उसके पीछे वजीर, उससे बड़े वजीर, उससे बड़े वजीर, उसके बड़े वजीर बहुत लोग उसमें शामिल हैं। इस तरह से मुझे झुकाया नहीं जा सकता है। मेरा व्यक्तित्व विवा’दित नहीं है। मैंने जिंदगी में मोहब्बत की शायरी की, मां की शायरी की लेकिन मैंने बोला सच है। ऐसा नहीं है कि आप परखेंगे तो वह सच निकलेगा। हम आ’ग बुझा’ने वालों में हैं।

मैं जेल जाने को तैयार हूं, नहीं लूंगा बेल

एफआईआर दर्ज होने के बाद मुनव्वर राणा काफी गुस्से में नजर आये. उन्होंने कि, एफआईआर दर्ज होने की आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन करने वाली पुलिस बताए कि मेरी वजह से कहां दं’गा फसा’द हो गया, किस की भावनाएं आहत हुईं? मैं जेल जाने को तैयार हूं, बेल नहीं लूंगा. मैंने सालों मां सरस्वती के चरणों में बैठकर शब्दों की पूजा की है. सच लिखा है.

यूपी सरकार पर मुनव्वर राणा ने साधा निशा’ना

France President on Cartoon controversy

यही नहीं एफआईआर दर्ज होने के बात मुनव्वर राणा ने यूपी सरकार पर हम’ला किया. उन्होंने कहा सरकार ने छोटा इ’ल्जा’म लगाया है, वह तो मुझे हाथरस कां’ड में फं’डिंग का आरोप भी लगा सकती है. विकास दुबे का सर’गना और खजां’ची भी बता सकती है. जाहिर है मुनव्वर राणा के इस बयान से उनकी बौ’खला’हट साफ़ झलक रही है. फ़्रांस मामले पर जब उन्होंने बयान दिया था तब वह बिलकुल भी नहीं सोचे होंगे की कार्रवाई हो जाएगी। ऐसे में का’र्रवा’ई के बाद वह सफाई भी दे रहे हैं.

मुनव्वर राणा पर दर्ज हुई FIR

गौरतलब है कि फ्रांस की घट’ना पर विवा’दित बयान देने पर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ गंभी’र धा’रा’ओं में मुकदमा दर्ज हो गया है. मुनव्वर राणा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में सामाजिक वैम’नस्य फैलाने, शांति भं’ग करने के साथ आईटी एक्ट के उल्लं’घन जैसे आरोप लगाए गए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा पर यह एफआईआर हजरतगंज के सब इंस्पेक्टर ने दर्ज करवाई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब मुनव्वर राणा पर गिर’फ्तारी की तल’वार भी लटक रही है.

Leave a Comment