राजामौली की RRR के गाने Nacho Nacho को मिला बेस्ट सांग का अवार्ड, दुनिया भर के लोग दे रहे बधाई

भारतीय सिनेमा के सबसे दिग्गज निर्देशक राजामौली की फिल्म RRR दुनिया भर में छाई है. फिल्म रिलीज के एक साल बाद भी हर किसी के दिलों दिमाग में है और अब तो फिल्म के नाम बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है. जी हां यह रिकॉर्ड है RRR फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ (Nacho Nacho) से जुड़ा जिसको गोल्डन ग्लोब अवार्ड (Golden Globe Awards) हासिल हुआ है. इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर हर कोई राजामौली और उनकी टीम को बधाई देता नजर आ रहा है.

आपको बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globe Awards) अमेरिका में चल रहा है. इसमें दुनिया भर के सभी बड़े दिग्गज मौजूद हैं. दिलचस्प बात यह है कि बड़े बड़े दिग्गज और पॉपुलर सिंगर्स और म्यूजिक डायरेक्टर्स के बीच एमएम करीम के गाने ‘नाचो नाचो’ (Nacho Nacho) ने यह बड़ा अवार्ड हासिल करने में सफलता हासिल की.

यह भी पढ़ें: Oscars Nomination List 2023: चुनी गई यह भारतीय फिल्में, आलिया की गंगूबाई और कांतारा भी शामिल

नाटू नाटू ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सांग

राजामौली की फिल्म RRR ने देश के लोगों के साथ ही दुनिया भर के लोगों का दिल जीता है. फिल्म जहां लोगों के दिमाग में बस गई. तो वहीं इस फिल्म के गाने (Nacho Nacho) ने भी अब बड़ा रिकॉर्ड हासिल किया है. दरअसल अमेरिका में चल रहे 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (RRR in Golden Globe Awards) में राजामौली अपने स्टार्स राम चरण तेज और जूनियर NTR के साथ पहुंचे.

इस अवार्ड फंक्शन में म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावाणी को ‘नाटू नाटू’ गाने बेस्ट ओरिजिनल सांग (Best song Natu Natu) का अवॉर्ड मिला. उन्होंने नाम सुनते ही खुशी जताई और पूरी टीम झूम उठी. वहीं अवार्ड लेते समय राजामौली और कलाकारों का शुक्रिया अदा करते हुए वह भावुक हो गए. साउथ सुपर स्टार चिरंजीवी ने RRR की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया.

गांधी फिल्म को मिला था पहला Golden Globe Award

जानकारी के लिए बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में राजामौली की फिल्म भी नॉमिनेट थी. लेकिन बेस्ट फिल्म में उसको अवार्ड नहीं मिल पाया. खबरों की माने तो इससे पहले साल 1957 में पहली इंडियन फिल्म ‘गांधी’ इसके लिए नॉमिनेट हुई थी. वी शांताराम की इस फिल्म में शांताराम खुद मुख्य भूमिका में थीं.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में सम्मानित हुए निर्देशक SS Rajamouli, फिल्म RRR के लिए मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड

उनके साथ एक्ट्रेस संध्या ने यादगार भूमिका निभाई थी. इंटरनेशनल फिल्म कैटेगिरी में फिल्म ने अवॉर्ड जीता था. इसके बाद 1983 में रिजर्ड एटनबर्ग की फिल्म गांधी का नॉमिनेशन हुआ था. फिल्म ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर (बेन किंग्सले) जैसे 5 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीते थे.

एआर रहमान जीती चुके हैं गोल्डन ग्लोब अवार्ड

वहीं बात करें म्यूजिक में अवार्ड पाने वालों की तो इससे पहले 2009 में म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने स्लमडॉग मिलेनियर के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड जीता था. इसके अलावा फिल्म को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्क्रीन प्ले अवॉर्ड भी मिला था. इनके अलावा 1989 में सलाम बॉम्बे और 2002 में मानसून वेडंग जैसी फिल्में भी गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं.

Leave a Comment