तालिबान का समर्थन करने वालों पर भ’ड़के नसीरुद्दीन शाह, कहा- यह बहुत खतर’नाक है क्योंकि..

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किये जाने के बाद से यह मुद्दा दुनिया भर में चर्चा में है. आम नागरिक से लेकर बड़ी बड़ी हस्तियां इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं. हर कोई तालिबानियों पर गुस्सा जाहिर कर रहा है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो तालिबानियों को सही बता रहे हैं और कब्जा किये जाने से खुश हैं. भारत में भी कुछ लोगों ने भी अप्रत्याशित तौर पर तालिबान के समर्थन में बोला है. इसको लेकर लोगों ने जमकर आलोचना की. इसी बीच अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी ऐसे लोगों पर नाराजगी जताते हुए तालिबान मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी.

गौरतलब है कि, नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह भारत के अंदर चल रहे राजनीतिक मुद्दों और सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर बात रखते हैं. इस बीच अब उन्होंने तालिबान के मसले पर भी अपनी राय रखी और बड़ी बात कह दी है.

नसीरुद्दीन शाह ने तालिबानी समर्थकों को लगाई फटकार
Image Credit: Google

जाहिर है अमरीका के जाने के बाद से अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज हो गया है. इससे वहां के लोग काफी डरे हुए हैं और देश छोड़कर कहीं और बस जाना चाह रहे हैं. तो अब अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने वीडियो शेयर कर इन सब मसलों पर अपनी बात रखी, शाह ने सवाल पूछा कि- तालिबान की पैरवी करने वाले भारतीय मुस्लिम अपने मजहब में सुधार चाहते हैं या पिछली सदियों जैसे वह’शीपन के साथ जीना चाहते हैं?

यही नहीं उन्होंने आगे कहा, ‘हिंदुस्तानी इस्लाम दुनिया भर के इस्लाम से हमेशा मुख्तलिफ(अलग) रहा है, और खुदा वो वक्त न लाए कि वो इतना बदल जाए कि हम उसे पहचान भी न सकें।’

नसीरुद्दीन शाह ने तालिबानी समर्थकों को लगाई फटकार

उर्दू में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो क्लिप में शाह ने कहा है, ‘हालांकि अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है. लेकिन भारतीय मुसलमानों के एक तबके का इस बर्ब’रता को लेकर जश्न मानना भी कम खत’रनाक नहीं है।’

नसीर आगे कहते हैं- ‘हर भारतीय मुसलमान को खुद से पूछना चाहिए कि उसे अपने मजहब में रिफॉर्म, जिद्दत पसंदी (आधुनिकता, नवीनता) चाहिए या वे पिछली सदियों के जैसा वह’शीपन चाहते हैं। मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं और जैसा कि मिर्जा गालिब ने एक अरसा पहले कहा था, मेरे भगवान के साथ मेरा रिश्ता अनौपचारिक है। मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं है।’

पूरा बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.instagram.com/reel/CTQqXkwIB8W/?

तो अब नसीरुद्दीन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और हर कोई इसपर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहा.

Leave a Comment