नवाब मलिक का बड़ा आरोप, कहा- समीर वानखेड़े बॉलीवुड स्टार्स से वसू’ली करने के लिए यह सब कर रहे हैं..

आर्यन खान मामले को लेकर एक तरफ जहां फिल्म इंडस्ट्री में हल’चल देखने को मिल रही है. तो दूसरी तरफ इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एनसीपी और शिवसेना एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उधर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने तो एनसीबी के जोनल डायरेक्टर पर बड़े आरोप लगा दिए हैं. बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है जब उन्होंने एनसीबी पर सवाल खड़े किये और समीर वानखेड़े को सवालों के घेरे में लिया हो.

उन्होंने तो अब खुलकर समीर को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. एक के बाद एक बड़े खुलासे कर वह अधिकारी को घेर रहे हैं.

नवाब मलिक ने समीर वनखड़े पर लगाया वसूली करने का आरोप

बता दें कि, बीते दिनों उन्होंने जहां एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल खड़े करने के साथ ही भाजपा नेता को ल’पे’टे में ले लिया था. तो अब उन्होंने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर बहुत ही गं’भीर आरोप लगा दिए हैं.

नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े को लेकर खुलासे कर रहे हैं. अब उन्होंने आरोप लगाया कि वानखेड़े ने दुबई और मालदीव जाकर बॉलीवुड स्टार्स से व’सू’ली की है. नवाब मलिक ने अपने सोशल मीडिया पर समीर की कुछ फोटोज भी शेयर की और यह दावा किया कि, वह मालदीव और दुबई जाकर बॉलीवुड स्टार्स से पैसा व’सूल कर रहे थे.

नवाब मलिक ने समीर वनखड़े पर लगाया वसूली करने का आरोप

बता दें कि, इससे पहले एनसीपी नेता ने समीर की पत्नी को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया था. उनका कहना था कि, समीर की वाइफ एक मराठी एक्ट्रेस हैं और अब वह बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपना कब्जा जमाना चाहती हैं. वह बॉलीवुड पर ही नजर बनाए हैं और यहां बड़ा काम करना चाह रही हैं. इसलिए समीर कुछ बड़े और चुनिंदा स्टार्स को अपने नि’शा’ने पर ले रहे हैं.

यही नहीं नवाब मलिक ने तो वानखेडे को सार्वजनिक मंच से चुनौती देते हुए कहा कि उसकी नौकरी साल भर के भीतर चली जाएगी. तुम हमारे लोगों को जेल में डालने के लिए आगे आए, अब इस देश की जनता तुम्हें देखे बिना रुकने वाली नहीं है.

तो उधर नवाब मलिक के इन आरोपों पर NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नवाब मालिक झूठे हैं. वे इस मामले में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. अपने अधिकारी के समर्थन में शाम को NCB ने भी एक बयान जारी किया और कहा कि वानखेड़े NCB जॉइन करने के बाद कभी भी दुबई नहीं गए,

Nawab malik questions NCB action on Aryan

बता दें कि, इससे पहले शिवसेना के एक मंत्री तिवारी ने एनसीबी की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी. उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि, NCB दो साल से ‘दुर्भावनापूर्ण उद्देश्यों’ को लेकर ‘पक्षपातपूर्ण’ तरीके से फिल्मी हस्तियों को परेशान कर रही है. उन्होंने ने तो एनसीबी पर मौलिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगा दिया है.

शिवसेना नेता ने कहा था कि, NCB अब मौलिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही है. इतने दिनों तक सुनवाई टालने को लेकर शिवसेना नेता ने अपनी याचिका में कहा है कि, इससे आरोपी का बड़ा अपमान हुआ है. उसे गैर लोकतांत्रिक तरीके से और अवै’ध रूप से 17 रातों से जेल में रखा गया है. यह संविधान में निहित जीवन और स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार की पूरी तरह से अवहेलना है.’

Leave a Comment