नवाब मलिक का CM योगी पर हम’ला, कहा- महाराज जी नॉएडा में फिल्म सिटी बनाने के लिए मुंबई को..

आर्यन केस में दूसरा नाम जो सबसे अधिक चर्चा में है वह समीर वानखेड़े हैं. इन दोनों के बाद एक और शख्स है जो हर खबर में शामिल हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं एनसीपी नेता नवाब मलिक की जो लगातार एनसीबी पर सवाल खड़े कर रहे. उन्होंने आर्यन को पकड़ने वाले अधिकारी समीर का पूरा कच्चा चिटठा खोल के रख दिया जिससे इस मामले में नया ट्विस्ट आ चुका है. इसी बीच अब मलिक ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी निशाने पर ले लिया.

जी हां मलिक ने अब सीएम योगी पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी है. जाहिर है नवाब मलिक ने कई सनस’नीखे’ज खुलासे कर एनसीबी को बैकफुट पर ला दिया. जिसके बाद एनसीबी की एक टीम समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच कर रही है.

नवाब मलिक ने समीर को बताया वसूली भाई

समीर पर लगे वसू’ली और आर्यन को फं’साने के आरोप ने खल’ब’ली मचा दी है. तो वहीं अब मलिक ने मामले को एक और नया ट्विस्ट दे दिया. हालांकि इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत भी इसी तरह की बात कह चुके हैं और पहले भी कहते रहे हैं.

जाहिर है महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच पिछले लंबे समय से किसी न किसी मामले को लेका तना’तनी बनी रही है.

27 दिन बाद जेल से बाहर आया बादशाह का बेटा

आर्यन मामले के बाद फिर एक बार दोनों सरकारें आमने सामने होती नजर आई. राउत ने भाजपा पर फिर आरोप लगाया कि, वह बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार को बद’नाम करने के लिए पूरा खेल करते आये हैं.

तो अब एनसीपी नेता मलिक ने भी ऐसी ही बात कहते हुए सीएम योगी पर हम’ला बोला. हाल ही में मलिक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि किरीट सोमैया समेत कई लोग समीर वानखेड़े के घर गए थे. इसे देख ऐसा लग रहा है कि तोता (वानखेड़े) पिं’जरे में कै’द होने वाला है.

नवाब मलिक ने अब वानखेड़े को बता दिया भाजपा का तोता

इसलिए जिन (भाजपा नेता) घब’राने लगे हैं. महाराष्ट्र की जनता और बॉलीवुड को बद’नाम करने का काम हो रहा है. रिया चक्रवर्ती के केस को एक साल से ज्यादा हो गया है और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. उसी केस के सहारे व’सू’ली का काम किया जा रहा है.

बॉलीवुड देश की पहचान पूरी दुनिया तक ले जाता है. इससे लाखों लोगों का रोजगार चलता है. बता दें कि, यह सब बातें मलिक ने मीडिया के सामने आकर कहीं.

बीते दिनों नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि योगी नोएडा में फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं. ताज महल होटल में आकर जितने भी भाजपा वाली सोच के समर्थकों से मिले, उन्हें लगता है कि बॉलीवुड को बद’नाम कर बॉलीवुड मुंबई से बाहर चला जाएगा और योगी सोच रहे हैं कि यूपीवुड तैयार हो जाएगा तो यह उनकी गलत फहमी है.

ऐसा कभी नहीं होने वाला है और इसके बारे में सोचना छोड़ दें. बॉलीवुड मुंबई में है और यही रहेगा। इसे कहीं और नहीं ले जाया सकता है.

NCB के कर्मचारी ने खोल दी समीर वानखेड़े की पूरी पोल

आपको बता दें कि, कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मुंबई पहुंचे थे और वह वहां पर कई नेताओं से मिले. इसके बाद उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, वह अब उत्तर प्रदेश में मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी बनवाएंगे. बस इसी के बाद से इसको लेकर बयानबाजी देखने को मिलती रही है.

अब एक बार फिर मलिक ने फिल्म सिटी को मुंबई से हटाने की साजि’श करने का आरोप भाजपा पर लगा दिया, लेकिन उन्होंने कहा की. यह कभी भी संभव नहीं हो पायेगा और योगी महाराज का सपना कभी पूरा नहि होगा.

Leave a Comment