आर्यन केस से अलग हुए वानखेड़े तो नवाब मलिक ने कसा तंज, कहा- यह तो बस शुरुआत है आगे देखिये हम..

आर्यन मामले की जांच कर रहे जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किल कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अभी जहां उनपर लगे वसू’ली के आरोपों की जांच चल रही है. तो इस बीच खबर सामने आई है कि, उनको इस केस से अलग कर दिया गया है. जी हां खबरों की माने तो, समीर को अब आर्यन केस से हटा दिया गया है और अब यह जांच स्पेशल टीम करेगी। इस खबर के सामने आने के बाद एक बार फिर नवाब मलिक ने समीर पर तंज कसा है और उनका ट्वीट अब चर्चा में बना हुआ है.

बताया जा रहा है कि, अब मुंबई एनसीबी के हाथ से भी यह केस निकल गया है. इस केस के साथ 6 अन्य मामलों की जांच से वानखेड़े अलग हो गए हैं और अब स्पेशल टीम इसको देखेगी। हालांकि इसको लेकर समीर वानखेड़े ने अपनी अलग प्रतिक्रिया दी है जो आपको आगे बताते हैं.

नवाब मलिक ने अब समीर वानखेड़े की लाइफस्टाइल पर उठाये सवाल

वानखेड़े पर लगे वसू’ली के आरोपों की चल रही हैं जांच

जाहिर है समीर पर लगातार कई आरोप लगते जा रहे थे. वसू’ली के सं’गीन आरोप लगने के बाद एनसीबी ने ही उनके खिलाफ जांच बैठाने का आदेश दिया था. विजिलेंस टीम समीर पर लगे आरोपों की जांच कर रही है.

इसी बीच अब बड़ी खबर आई कि, समीर को आर्यन केस से अलग कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि, अब उन्हें दूसरे मामलों की जांच में शिफ्ट किया गया.

आर्यन ने समीर वानखेड़े से किया ड्रग्स छोड़ने का वादा

गौरतलब है कि, आर्यन खान ड्र’ग्स मामले में समीर वानखेडे़ पर 8 करोड़ रुपये की रि’श्व’त का आरोप लगा है. तो वहीं इसी बीच अब अब वानखेड़े को हटाए जाने की खबर सामने आ गई, इसको लेकर अब मुंबई से लेकर देशभर में हल’चल तेज हो गई है. वहीं यह कहा जा रहा है कि अब आर्यन मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में एसआईटी को सौंपी गई है.

जेल के अंदर बेटे से मिले किंग खान

मलिक बोले- यह तो बस शुरुआत है, आगे देखिये

उधर समीर वानखेड़े को आर्यन खान समेत कई केसों की जांच से हटाए जाने के बाद सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “आश्चर्य नहीं हुआ. सीख: सिविल सेवा देश की सेवा करने का एक ज़रिया है, न कि किसी राजनीतिक दल के एजेंडे को पूरा करने का.”

नवाब मलिक ने भी ट्वीट कर वानखेड़े को केस से हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा- “समीर वानखेड़े को आर्यन खान मामले समेत पांच केसों से हटा दिया गया है. इन सब में 26 केस हैं, जिनकी जांच की ज़रूरत है. ये तो बस शुरुआत है. अभी सिस्टम को साफ करने के लिए बहुत कुछ करना बाकी है और हम ये करेंगे.”

मलिक बोले- यह तो बस शुरुआत है, आगे देखिये

अब मलिक का यह ट्वीट भी काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जाहिर है आर्यन केस को लेकर मलिक और वानखेड़े आमने सामने आ गए हैं. मलिक लगातार समीर पर कई आरोप लगा चुके हैं और अपनी बात को सही साबित करने के लिए लगातार दस्तावेज और फोटोज पेश कर रहे हैं. इनपर समीर ने पूरी तरह से नकार दिया और कहा कि, मलिक राजनीति कर रहे हैं और बेबुनियाद और गलत आरोप लगा रहे.

बहरहाल अब समीर के इस केस से अलग होने के चलते नई हल’चल शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर तो मानों लोगों की कमेंट और पोस्ट की बाढ़ सी आ गई है. अब देखना होगा आगे इस केस में और क्या देखने को मिलता है.

नवाब मलिक ने समीर को बताया वसूली भाई

आर्यन समेत 6 मामलों की जांच से अलग किये गए वानखेड़े

मीडिया से बात करते हुए डीडीजी मुथा अशोक जैन ने कहा है कि आर्यन खान और छह अन्य केस को NCB की केंद्रीय टीम को सौंपा गया है. इन 6 मामलों में नवाब मलिक के दामाद समीर खान के अलावा अरमान कोहली, इकबाल कासकर, कश्मीर ड्र’ग्स केस शामिल हैं. बता दें कि इन मामलों की जांच आईजी संजय कुमार सिंह की नेतृत्व में एनसीबी की केंद्रीय टीम करेगी. समीर वानखेड़े मुंबई के ज़ोनल डायरेक्टर बने रहेंगे.

यानी समीर को उनके पद से नहीं हटाया गया है और न ही उनकी जॉब पर अभी कोई खत’रा मंडरा रहा है. बस अभी जांच सही तरिके से हो सके इसके चलते उन्हें इस इन्वेस्टिगेशन से अलग कर दिया गया है.

जांच से अलग होने पर वानखेड़े ने कही बड़ी बात

जांच से अलग होने पर वानखेड़े ने कही बड़ी बात

वहीं, समीर वानखेड़े ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने खुद ही हाईकोर्ट में एक पिटिशन दायर कर उनके ऊपर लगे आरोपों की जांच सीबीआई या NIA जैसी केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की थी.

उसी को आधार बनाकर दिल्ली के बड़े सीनियर अधिकारी के नेतृत्व में SIT बनाई गई है, जो अब आर्यन खान मामले और एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान केस की भी जांच करेगी. मुझे कहीं से हटाया नही गया है. मैं उन मामलों का जांच अधिकारी नही था. मैं अपनी जगहं पर हूं.

Leave a Comment