थियेटर तक नहीं पहुंच पाई नवाज की फिल्म ‘घू’मकेतू’, OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

वैसे तो बॉलीवुड में इन दिनों कई फिल्में बन कर रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन देश में कोरोना वायरस के चलते जारी हुए लॉक डाउन की वजह से सब थम गया है। ऐसे में कई निर्माता OTT प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला ले रहे हैं। ऐसे ही नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की घू’मकेतु (Nawazuddin web series) को भी मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर रिलीज करने का फैसला लिया है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म 22 मई को G5 रिलीज की जाएगी। पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा फिल्मकार अनुराग कश्यप और कलाकार अरुण, रघुवीर यादव, रागिनी खन्ना जैसे अभिनेता और अभिनेत्री नजर आएंगे। वहीं फिल्म अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा चित्रांगदा सिंह और निखिल आडवाणी की स्पेशल अपियरन्स है।

जानकारी आपको बता दें कि घू’मकेतु (Nawazuddin Web series) एक कॉमेडी ड्रामा है। जिसकी कहानी एक राइटर के इर्द-गिर्द घूमती है। जो मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने के लिए सं’घर्ष करता हुआ दिखाई देता है। इतना ही नहीं नवाज़ुद्दीन सिद्धकी ने अपने एक बयान में कहा था कि घू’मकेतु में उनका किरदार बड़ा ही वि’चित्र है। जिसको कभी नहीं देखा गया होगा यह एकदम नया है और फ्रेश कंटेंट है। जिसे देखकर हर कोई इंटरटेन होगा। लॉक डाउन में समय मुझे खुशी है कि हंसाने वाली फिल्म जिसे पूरा परिवार आसानी से साथ बैठकर देख सकता है।

Leave a Comment