सुशांत के फैंस के मुहीम लाई रंग.. NCB का बड़ा एक्शन, गिर’फ्तार हुई रिया…

सुशांत मामले में सबसे बड़ी खबर सामने आई है. लंबे वक्त बाद सुशांत के फैंस की मुहीम रंग ले आई है. करोड़ों फैंस जिनको बेस’ब्री से इन्तजार था और वह लगातार सुशांत की न्याय दिलाने के लिए मांग कर रहे थे. इसी बीच अब एनसीबी ने ड्र’ग्स मामले में रिया को गिर’फ्तार (NCB Act’ion Rhea) कर लिया है. जाहिर है इस खबर के समाने आते ही सुशांत के फैंस में ख़ुशी की लहर दौ’ड़ पड़ी है.

जाहिर है रिया चौतरफा फं’सती हुई नजर आ रही थी. वहीं अब उसपर एनसीबी ने बड़ा ए’क्श’न ले लिया है. ड्र’ग्स मामले में रिया ल’गा’तार झू’ठ पर झू’ठ बोलती रही. लेकिन एनसीबी के आगे उसकी एक न चली और सारी चा’ल फेल हुई.

एनसीबी ने रिया को किया गिर’फ्ता’र

जी हां रिया लगातार झू’ठ पर झू’ठ बोलने के बाद भी रिया नाका’म रही. आखिरकार एनसीबी ने रिया को गिर’फ्तार (NCB ar’r’est Rhea) कर लिया। जाहिर है जिस तरह से लगातार तीसरे दिन भी एनसीबी ने रिया को बुलाया उससे यह साफ़ हो गया था कि, अब अधिकारियों को रिया के खिलाफ कई बड़े सबू’त मिल गए हैं. वहीं अब एनसीबी ने रिया को गिर’फ्तार कर लिया।

इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस खुशी से झू’म उठे हैं और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहा है. आम इंसान से लेकर फिल्म स्टार्स भी ख़ुशी जता रहे हैं और रिया की गिर’फ्तारी के बाद इं’सा’फ मिलने की बात कह रहे हैं.

पिता ने कहा था- मेरी बेटी को गिर’फ्तार कर लो

जाहिर है एनसीबी के ए’क्शन के बाद बेटे की गि’र’फ्तारी पर रिया चक्रवर्ती के पिता (Rhea Father react On NCB action) इंद्रजीत चक्रवर्ती ने भी प्रतिक्रिया दी थी. ड्र’ग कने’क्शन मामले में 24 साल के बेटे शोविक की गिर’फ्तारी पर इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा था – ‘मुबारक हो इंडिया, आपने मेरे बेटे को गिर’फ्तार कर लिया. मुझे यकीन है इस लाइन में अगला नंबर मेरी बेटी और फिर ना जाने किसका होगा. आपने एक साधारण परिवार को ख’त्म कर दिया और ये सब कुछ इं’सा’फ के अं’त’र्गत हो रहा है. जय हिंद.’

Rhea reveal name of stars in front of CBI

इस बयान के सामने आने के बाद हर कोई रिया के पिता की भी आलोचना कर रहा था. वहीं अब उनके इस बयान के कुछ दिन बाद ही एनसीबी ने रिया को गिर’फ्तार कर लिया है. ऐसे में रिया की सभी चा’ल और झूठ फे’ल हो गए और उनकी एक भी प्लानिंग काम न आई.

वकील विकास सिंह ने लगाए आरोप

वकील ने आरोप लगाया कि ऐसा लग रहा है कि बांद्रा पुलिस स्टेशन रिया चक्रवर्ती का दूसरा घर है, छोटी-छोटी बात में वो बार-बार वहां पर शरण लेती हैं. मुंबई पुलिस ने जो भी FIR दर्ज की है वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उ’ल्लंघन है. वह कहते हैं कि, ऐसा लग रहा कि, मुंबई पुलिस रिया को खुश करने में लगी हुई है. बार बार रिया जाकर वहां बैठ जाती है और कुछ भी शिकायत दर्ज करावा देती। वह कहते हैं कि, हैरानी इस बात की है कि, मुंबई पुलिस बिना किसी जांच के रिया के कहने पर केस दर्ज कर लेती है.

विकास सिंह ने कहा हम लेंगे ए’क्शन

मुंबई पुलिस द्वारा रिया के कहने पर केस दर्ज किये जाने को लेकर वकील विकास सिंह काफी गुस्से में हैं. उन्होंने आ’रोप लगाया कि डॉक्टरों पर भी केस दर्ज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि बांद्रा पुलिस ने कोई मेडिकल टीम का गठन नहीं किया है. मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज करने में खा’नापू’र्ति की है. इसपर हम जल्द ही ए’क्शन लेंगे, सुप्रीम कोर्ट में भी अपील दाखिल की जा सकती है.

मामले को नया मोड़ देने में लगी है रिया

सुशांत के पिता के वकील ने कहा कि रिया चक्रवर्ती इस कहानी को नया मोड़ देने में लगी हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा. जांच में सामने आ रहा है कि कौन सुशांत को ड्र’ग्स दे रहा था. रिया चक्रवर्ती इस वक्त मुंबई पुलिस को ऐसे इ’स्तेमा’ल कर रही हैं, जैसे घर की पुलिस हो.

Leave a Comment