ड्र’ग्स केस में NCB का बड़ा खुलासा, रिया का इंटरनेशनल गैं’ग से है सं’बंध..8 लाख रु किलो है रेट

ड्र’ग्स कने’क्श’न सामने आने के बाद रिया एनसीबी के शि’कं’जे में आ गई. तो वहीं सला’खों के पीछे बैठी रिया के ड्र’ग कने’क्श’न (NCB Got Rhea International Connection) को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. एनसीबी चीफ ने यह दावा किया है कि, रिया का इंटरनेशनल गैं’ग (Rhea International Team) से खास सं’बं’ध है. जो भारत में न सिर्फ ड्र’ग्स बनाने के काम कर रहे हैं, बल्कि बड़े पैमाने पर इसको अपने गु’र्गों के जरिये मुंबई व अन्य शहरों में सप्लाई करवा रहे हैं.

ऐसे में अब अगर इस खुलासे में रिया के तार विदेश से जुड़ते पाए गए और सबूत मिल गए. तो रिया को लंबे समय के लिए जेल हो सकती है. बहरहाल अब देखना होगा कि, आने वाले समय में अब क्या खुलासा होता है.

देश ही नहीं विदेश तक जुड़े हैं रिया के ड्र’ग कने’क्शन के तार

जी हां एनसीबी की हि’रा’सत में रह रही रिया को लेकर अब बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. जो बातें अलग-अलग रिपोर्ट्स में कही जा रही थीं. वह अब साफ होती नजर आ रही हैं. रिया के ड्र’ग कने’क्शन और कारोबार (NCB Got Rhea International Connection) का बड़ा जाल है जोकि विदेश तक फैला है. इस बात का खुलासा खुद एनसीबी के चीफ ने किया है.

दरसल एनसीबी के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने इस मामले में आउटलुक मैगजीन को इंटरव्यू दिया और इसमें कई अहम खुलासे किए हैं. एनसीबी प्रमुख ने कहा कि एजेंसी को रिया का गहरा सं’बं’ध मिला है और ड्र’ग्स रै’के’ट मामले में तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ड्र’ग्स बनाने वाले देश में ड्र’ग्स की त’स्क’री और इ’स्ते’माल को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें रिया के तार विदेश तक जुड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि इस पर जांच चल रही है और पु’ख्ता स’बू’त इक’ठ्ठा किये जा रहे हैं.

रिया के ड्र’ग्स रै’के’ट का अंतरराष्ट्रीय सं’बं’ध

जाहिर है रिया के ड्र’ग्स कने’क्श’न (Rhea International Connection) को लेकर कई खबरें आ रहीं थी. रिया का नाम इस मामले में कारोबार करने में भी बताया जा रहा था. तो इसी बीच अब इस बात का खुलासा हो गया कि, रिया न सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी सम्पर्क बनाये हुए थी.

एनसीबी प्रमुख ने इंटरव्यू में कहा कि रिया चक्रवर्ती का ड्र’ग्स सिं’डि’केट छोटा नहीं है. वह कहते हैं कि इस मामले से एक व्यव’स्थि’त ड्र’ग्स रै’केट का खुलासा होता है. जिसका दुबई और आ’तं’की समूहों की तरह अंत’र’राष्ट्रीय स्तर पर सं’बं’ध है. वह कहते हैं कि ड्र’ग्स को रे’व पार्टी के लिए लाया जाता था और इस पैसे का इस्तेमाल ना’र्को-टे’रर के लिए किया जाता है.

8 लाख रुपए किलो ब’ड्स

एनसीबी प्रमुख (NCB Chief Rakesh Asthana) ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि, क्यूरेटेड मारिजुआना ब’ड्स की कीमत लगभग 8 लाख रुपये प्रति किलोग्राम होती है. आगे वे कहते हैं कि रिया चक्रवर्ती जैसे लोगों को मा’फ नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वे रोल मॉडल के रूप में काम करते हैं. जिन्हें युवा देखते हैं.

रिया के बयान के बाद बॉलीवुड पर एनसीबी की सं’भा’वित जांच के बारे में बात करते हुए, उन्होंनने कहा कि एजेंसी उसी के लिए सबू’त इकट्ठा कर रही है. उसके बाद, वे बड़े आरो’पि’यों की तलाश में जुट रहे हैं.

Leave a Comment