ड्र’ग्स मामले में एनसीबी की जांच का दायरा अब काफी बढ़ चुका है. दीपिका, सारा, श्रद्धा और रकुल समेत अन्य लोगों से पूछताछ की गई. इस दौरान इन लोगों ने एनसीबी अधिकारियों के सामने कई खुलासे भी किये। बताया जा रहा है कि, इस दौरान दीपिका के बयान से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए. इसके बाद सभी लोगों के फोन ज’ब्त कर लिए गए. तो इसी बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि, अब एनसीबी (NCB Investigate Credit card of all actress) ने इन सभी के क्रेडिट कार्ड की डिटेल भी खं’गा’लेगी।
जी हां अब बॉलीवुड की इन टॉप एक्ट्रेस की मु’श्कि’लें काफी बढ़ने वाली हैं. यह लोग अब एनसीबी अधिकारियों के शि’कं’जे में आ गए हैं. वहीं अब मोबाइल जब्त किये जाने के बाद क्रेडिट Card की डिटेल निकालने का मतलब है कि, अब इनकी पोल खुलने वाली है.
अभिनेत्रियों के क्रेडिट कार्ड की निकाली जाएगी डिटेल
बॉलीवुड की ड्र’ग्स मं’डली अब बड़ी मु’सी’बत में फं’स गई है. एनसीबी के रा’डा’र में आने के बाद अब इन सभी की उलटी गिनती शुरू होती नजर आ रही हैं. मोबाईल ज’ब्त किये जाने के बाद अब क्रेडिट कार्ड पर एनसीबी की नजर है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी अब इन सभी अभिनेत्रियों के क्रेडिट कार्ड (NCB Investigate Credit cards of All actress) की डिटेल्स भी देखेगी। इससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, आखिर इन सब ने कब कब ड्र’ग्स खरीदने के लिए डिजिटल पेमेंट का इ’स्तेमा’ल किया है.
ऐसे में अब यह टॉप एक्ट्रेस बड़ी मु’सी’बत में फं’स’ती नजर आ रही हैं और अगर अधिकारियों को पै’ड’लर से जुड़े इनके कोई लिं’क मिलते हैं. तब तो रिया की तरह इनको भी जे’ल हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा भू’चा’ल आ जाएगा।
एनसीबी ने ज’ब्त कर लिए सभी अभिनेत्रियों के फोन
एनसीबी अधिकारियों ने बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों से पूछताछ की. इस दौरान कई बड़े क्लू हाथ लगे और खुलासे हुए. तो वहीं पूछताछ के बाद एनसीबी (NCB Kept Mobile Phone of Actresses) ने इन सभी के फोन ज’ब्त कर लिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ के बाद उनके बयानों से अधिकारी सं’तु’ष्ट नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने सभी के फोन अपने पास जमा करा लिए हैं. ऐसे में अब इन अभिनेत्रियों की मु’श्कि’लें अभी कम नहीं होती नजर आ रही हैं.
सारा, दीपिका श्रद्धा और रकुल से हुई पूछताछ
ड्र’ग्स मामले में नाम आने के बाद सभी को समन जारी किया गया. इसके बाद एक एक करके सभी एनसीबी के ऑफिस पहुंची और उन्होंने वहां खुद को सही बताते हुए कुछ बड़ी बातें बताई। दीपिका सबसे पहले पहुंच गई थी और उनसे करीब 6 घंटे की लंबी पूछताछ चली. वहीं सारा, रकुल, श्रद्धा और दीपिका की मैनेजर करिश्मा से भी लम्बी पूछताछ हुई.
लेकिन अब अधिकारीयों ने ड्र’ग्स का पूरा लिं’क और सिं’डि’केट खं’गा’लने के लिए इन सभी एक्ट्रेस के मोबाइल फोन ज’ब्त करने के साथ ही अब सभी के क्रेडिट कार्ड्स की भी जांच की जाएगी।