The Railway Men: असली घटना पर अधिरत शो की रिलीज डेट पता चल गई, YRF और Netflix का है पहला प्रोजेक्ट

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अब एक बड़ा प्रोजेक्ट दस्तक देने वाला है. पहली बार हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हॉउस और प्लेटफॉर्म की साझा वेब सीरीज जल्द आने वाली है. इसका नाम The Railway men है जिसका अनाउंसमेंट वीडियो जारी हो गया. इस वीडियो के साथ ही इस वेब सीरीज की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. साथ ही लीड एक्टर्स की एक झलक भी देखने को मिली है. तो आइये आपको बताते हैं असली घटना पर आधारित इस शो की पूरी डिटेल.

The Railway Men अनाउंसमेंट वीडियो हुआ जारी

नेटफ्लिक्स और यशराज (YRF or Netflix First Show) के बीच हुए टाइअप के बाद पहली बड़ी वेब सीरीज की रिलीज डेट सामने आ गई. जी हां यह शो भोपाल गैस ट्रेजेडी के बैकड्रॉप पर आधारित बताया जा रहा है. The Railway Men शो में रेलवे के उन अधकारी और कर्मियों के जज्बे और कहानी भी देखने को मिलेगी जो अनसंग हीरो की तरह काम करते हैं और रहे हैं.

शो के अनाउंसमेंट वीडियो में चार एक्टर्स नजर आ रहे हैं. यह चारों एक्टर इस शो के लीड भूमिका में हैं. करीब 35 सेकेण्ड के वीडियो में आपको धुंधला सा बैकग्राउंड, चेहरे पर कपडा और एक सुन आवाज सुनाई दे रही है. इसको देखकर ही आपको एक कनेक्ट मिल जाएगी और दमदार शो का अहसास हो जायेगा. यह वीडियो आपको दर्द भरी कहानी का एहसास करा देगा. बात करें रिलीज की तो यह 18 नवंबर (The Railway men Release Date) से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो जायेगा.

The Railway Men Star Cast Or Director

नेटफ्लिक्स के दमदार शो The Railway Men स्टार कास्ट बहुत दमदार है. इसे केके मेनन से लेकर मिर्जापुर वाले मुन्न भैया यानी दिव्येंदु, आर माधवन और इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान भी शो में नजर आएंगे. शो के डायरेक्टर की बात करें तो यह डेब्यू डायरेक्टर (The Railway Men Show Director) ने शिव रवैल ने बनाया है. शो में भोपाल गैस ट्रेजेडी 1984 की कहानी देखने को मिलेगी. इस घटना के बैकड्रॉप पर ही शो आधारित बताया जा रहा है. अब अनाउंसमेंट वीडियो जारी हुआ है जो काफी दमदार दिख रहा.

देखें The Railway Men अनाउंसमेंट वीडियो

Leave a Comment