कोरोना संकट के बीच पैदा हुआ बच्चा तो परिजनों ने नाम रख दिया सैनिटाइजर, स्टाफ भी हुआ हैरान

देश भर में लोग कोरोना के संकट (Corona In India) से जूझ रहे हैं. इससे बचाव के लिए सरकार लगातार लोगों से दूरी बनाये रखने की अपील कर रही है. इन सब के बीच हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) की पालना करने के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरत रहा है. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के एक जिले से खबर आई, यहां पर कोरोना संकट के बीच एक बच्चे ने जन्म (Baby named Sanitizer) लिया जिसका परिजनों ने नाम सैनिटाइजर रख दिया।

जी हां आप इस बात को सुनकर काफी हैरान होंगे, लेकिन यह मामला हुआ है उत्तर प्रदेश के एक शहर में जहां अस्पताल में जन्मे एक बच्चे का नाम सैनिटाइजर रखा गया है.

कोरोना संकट के बीच बच्चे ने लिए जन्म मां ने नाम रखा सैनिटाइजर

जी हां उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Baby Born in Saharanpur) से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसको सुनकर एक तरफ लोग काफी हैरान हैं. तो वहीं दूसरी तरफ तारीफ़ भी करते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना संकट के बीच सहारनपुर के एक अस्पताल में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद उसके परिजनों ने उसे सैनिटाइजर (Baby named Sanitizer) कहकर पुकारा. इसको सुनकर मेडिकल स्टाफ काफी हैरान हुआ.

हालांकि बाद में सभी ने ताली बजाकर उसका स्वागत किया और ख़ुशी जाहिर की. नवजात शिशु के पिता ने बताया कि, लॉक डाउन में पत्नी काे डिलीवरी के लिए अस्पताल तक लाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। ओमवीर के अनुसार इस परेशानी का देखते हुए ही भी उन्हाेंने अपने बेटे का नाम सैनेटाइजर रखा है। अब उनके बेटे काे हमेशा याद रखा जाएगा। उनका मानना है कि, अब उनके बच्चे को हर कोई याद रखेगा साथ ही हमें भी इस दौरान हुई परेशानी की याद दिलाता रहेगा। वहीं अब यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर बात करता नजर आ रहा है.

Leave a Comment