इस न्यूज एंकर ने अक्षय को दे डाली चेतावनी, कहा- पृथ्वीराज फिल्म का नाम बदलो नहीं तो रिलीज..

अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए है. पहली बार वह इतने बड़े किरदार में नजर आने वाले हैं. वह अपनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. तो उधर लोग उनके द्वारा निभाए जा रहे किरदार से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. पहले जहां ट्रेलर रिलीज के बाद लोगों ने उनकी आलोचना की.

वहीं अब एक नया मामला सामने आया है. दरअसल एक न्यूज एंकर ने अक्षय को फिल्म का नाम बदलने की चेतावनी दे डाली है.

Prithviraj name controversy

गौरतलब है कि डॉ चंद्र प्रकाश दिवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को रिलीज होगी। फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. जाहिर है महान यो’द्धा पर इस तरह की फिल्म पहली बार आ रही है.

लेकिन फिल्म में यो’द्दा के किरदार में अक्षय जम नहीं रहे हैं, लोग उनके लुक को देखकर तंज कस रहे हैं. कई लोगों ने तो उनकी तुलना बा’ला से कर दी है. तो अब एक नया मामला देखने को मिल रहा है.

Prithviraj Movie Star cast and 4 roles

बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में तो वहीं मानुषी राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आ रही हैं.

ये फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है. अब फिल्म के नाम को लेकर फिर से एक नई बहस शुरू होती नजर आ रही है.

Prithviraj or Sanyogita movie scene

दरअसल अक्षय ने बीते दिन 8 मई को ट्वीट कर लिखा था कि बस एक दिन और…सम्राट पृथ्वीराज चौहान…ट्रेलर कल आ रहा है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। #YRF50 के साथ अपने नजदीकी थिएटर में 3 जून को सम्राट #पृथ्वीराज चौहान का ज’श्न मनाएं.

अब इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ‘सुदर्शन न्यूज’ नामक एक चैनल के एडिटर इन चीफ सुरेश ने ट्वीट कर अक्षय को फिल्म का नाम बदलने की चेतावनी दे दी.

उन्होंने कहा, “अक्षय जी, इस फ़िल्म के नाम में भी “सम्राट” जोड़ कर सम्राट पृथ्वीराज कर दीजिए, जैसे आपने टेक्स्ट में लिखा है. केवल पृथ्वीराज लिखना विश्व के सबसे महानतम सम्राट का घो’र अप’मान है. पृथ्वीराज नहीं सम्राट पृथ्वीराज कहो।”

अब यह ट्वीट भी काफी चर्चा में आ गया है और फिल्म के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर फिर से एक नई बहस शुरू होती नजर आ रही है.

एक यूजर ने लिखा कि इस फिल्म में और भी कई गलती हैं, फिल्म देखने के बाद पता चलेगा कि मुग’लों का गुणगान किया गया है या पृथ्वीराज जी का.

बता दें कि इससे पहले भी कुछ संगठनों ने फिल्म के नाम को लेकर आप’त्ति दर्ज कराई थी. हालांकि ट्रेलर ने व्यूज के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर नंबर 1 टेलर बन गया है. ऐसे में अब फिल्म की रिलीज के बाद ही इसका पता चलेगा कि कैसा रिस्पॉन्स जा रहा है.

Leave a Comment