निर्भया की वकील बोलीं- सुशांत मामले की हो CBI जांच, बिना जांच के सच सामने नहीं आएगा..

सुशांत मामले की CBI जांच कराये जाने की मांग (CBI for Sushant) में अब एक और बड़ा नाम जुड़ गया है. जी हां वह कोई और नहीं बल्कि देश की वरिष्ठ और चर्चित महिला अधिवक्ता सीमा हैं. निर्भया की वकील सीमा (Nirbhaya Lawyer Demands CBI) ने मुंबई पुलिस की इन्वेस्टिगेशन पर कई सवाल उठायें हैं.

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बातें रखीं और कहा कि, अब तक मुंबई पुलिस ने रिया की कॉल डिटेल्स क्यों नहीं चेक कराई है. उनका कहना है कि, जब तक इस मामले की जांच CBI को नहीं सौंपी जाएगी तब तक कुछ नहीं होगा।

मोदी जी सुशांत मामले की CBI जांच करवाइये

सुशांत के लाखों फैंस के साथ ही अब निर्भया की वकील रही सीमा समृद्ध‍ि (Nirbhaya Lawyer demands CBI for Sushant) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुशांत सुसा’इड केस में सीबीआई जांच कराने की गुजारिश की है. दरअसल सीमा ने पंजाब केसरी संग एक इंटरव्यू में सुशांत सु’साइड मामले पर कई सवाल उठायें हैं. उन्होंने घ’टना को संदि’ग्ध बताते हुए जांच कराने की मांग की है. सीमा ने कहा कि, सुशांत मामले में कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं. जो बिना CBI जांच के सामने नहीं आ पाएंगे। जब कोई सुसा’इड नोट नहीं मिला, न ही कैमरे की फुटेज मिली। ऐसे में हम इसे सु’साइड नहीं मान सकते हैं. यह जरुरी नहीं की किसी की बॉ’डी पंखे से ल’टकी मिले तो उसने सुसा’इड ही की है.

आपको बता दें कि, बीते दिन सीमा समृद्ध‍ि ने ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा- ‘माननीय प्रधानमंत्री जी, सुशांत सिंह की मृ’त्यु का सच जानने का हर भारतीय का अधिकार है. लेकिन एक महीने से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी मुंबई पुलिस सच सामने लाने में नाका’मयाब रही है. आपसे अनु’रोध हम सब के पसंदीदा हीरो का केस आप सीबीआई को दीजिए’.

Leave a Comment