लॉकडाउन में लोगों की मदद कर सबसे बड़ी दानवीर बनीं नीता अंबानी, अमेरिकी मैगजीन ने जारी की लिस्ट

को’रोना लॉकडाउन में देश भर में कई लोगों ने अपने-अपने हिसाब से जरूरतमंद लोगों की मदद की. अभिनेता सोनू सूद से लेकर सलमान खान, तो वहीं कुछ क्रिकेटर्स ने भी लोगों की मदद की. लेकिन इन सब के बीच अब एक रिपोर्ट सामने आई है. इसमें बताया गया कि, कोरोना का’ल में लोगों की मदद करने के मामले में नीता अम्बानी (Nita ambani) दुनिया की टॉप लिस्ट में शामिल हो गई हैं. खास बात यह है कि, इस लिस्ट में सिर्फ वह ही एक भारतीय हैं.

कोरोना का’ल में सबसे बड़ी समाजसेवी के रूप में सामने आई नीता अम्बानी

गौरतलब है कि, कोरोना लॉक डाउन के समय दुनिया भर में कई लोग जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आये. आर्थिक रूप से लेकर भोजन मुहैया कराने तक लोगों ने अपने-अपने हिसाब से लोगों तक मदद पहुंचाई। इसी बीच अब अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन टाउन एंड कंट्री की 2020 के लिए जारी की गई. इस सूची में नीता अंबानी भारत से शामिल होने वाली अकेली समाजसेवी (Nita ambani become top philanthropist) हैं. इसमें कहा गया है कि वह सफलता के साथ रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) का नेतृत्‍व कर रही हैं. उन्‍हें लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान समाज के विभिन्‍न तबकों के लिए राहत कार्यों, गरीबों को भोजन कराने और देश के पहले कोविड-19 अस्‍पताल बनवाने जैसी समाज सेवाओं के लिए सूची में जगह दी गई है. ऐसे में अब नीता अंबानी देश की एकमात्र समाजसेवी के रूप में सामने आई हैं.

राहत कोष में नीता अंबानी ने दिए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैगजीन ने नीता अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन के प्रयासों पर रोशनी डालते हुए लिखा है कि, फाउंडेशन ने लॉकडाउन के दौरान लाखों लोगों को खाना खिलाया. वहीं, आपा’तका’लीन कोष में 7.2 करोड़ डॉलर भी दान किए. इसके अलावा भारत का पहला कोविड-19 अस्‍पताल बनाने में आर्थिक मदद की.

Leave a Comment