बिहार चुनाव: नीतीश का लालू पर तंज, कहा- सिर्फ पत्नी को CM बनाने का काम किया है और कुछ नहीं..

बिहार में चुनाव को लेकर सिया’सी हल’चल काफी तेज देखने को मिल रही है. नेताओं के बीच आरोप प्र’त्या’रोप का दौर भी लगातार जारी है. वहीं नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले करने के साथ ही निजी बातों को लेकर भी नि’शा’ना साधते नजर आ रहें हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. दरअसल नीतीश कुमार (Nitish Kumar takes On lalu Yadav) ने विकास और महिलाओं के स’श’क्तीकर’ण के मुद्दे पर राजद नेता लालू प्रसाद यादव पर परो’क्ष प्र’हा’र करते हुए बड़ी बात कही.

जेल गए तो पत्नी को सीएम बना दिया, बस इतना का किया है

गौरतलब है कि, इन दिनों बिहार के चुनाव में तेजश्वी और नीतीश कुमार के बीच काफी टक’राव देखने को मिल रहा है. एक तरफ नीतीश लालू का नाम लेकर तेजश्वी पर नि’शा’ना साधने का काम कर रहे हैं.

Nitish Kumar takes on Lalu

तो वहीं, तेजश्वी नीतीश को खुली चनौती दे चुके हैं कि, अगर उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई काम किया है. तो आकर आमने-सामने बह’स कर लें. इसी बीच हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने लालू पर निजी हम’ला किया। उन्होंने कहा कि, 15 वर्ष के राजद के शा’सनका’ल में उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने के अलावा महिलाओं के कल्याण के लिये कोई काम नहीं किया. पूर्वी चंपारण के केसरिया और सारण के मढौरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि, इन लोगों को (राजद को) 15 साल काम करने का मौका मिला लेकिन किसी के लिये कुछ नहीं किया.

नीतीश ने पूछा ये सवाल

राजद नेता लालू प्रसाद का नाम लिए बिना नीतीश ने कहा कि 15 साल मौका मिला लेकिन महिलाओं के लिये क्या किया ? अंदर चले गए तब अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. इसके अलावा बताएं, कि महिलाओं के लिये क्या किया ? लालू यादव पर नि’शा’ना साधने के साथ ही नीतीश कुमार ने राज्य की जनता से तर’क्की और विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ाने के लिए लोगों से फिर मौका देने की अपील की.

विप’क्षी दल ने जनता के बजाए सिर्फ अपना हित साधा

जबकि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar takes on lalu yadav) ने आरोप लगाया कि 15 साल मौका मिलने पर विप’क्षी दल ने जनता के बजाए सिर्फ अपना हित साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों को जब मौका मिला था, तब पंचायत चुनाव तक नहीं करवाये गए. जब पंचायत चुनाव करवाये गए, तब किसी को आरक्षण नहीं दिया गया, लेकिन हमने महिलाओं से लेकर हर वर्ग को आरक्षण दिया, उनका प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया. पहले महिलाओं को अवसर नहीं मिलता था. आज विकास में उनकी बराबरी की भागीदारी है.

nitish Kumar or tejashvi

इसके अलावा सीएम नीतीश ने कहा कि आज राज्य में अप’राध दर नीचे जा चुकी है और अप’राध के मामले में बिहार देश में 23वें स्थान पर है. राज्य की विकास दर 12 प्रतिशत से अधिक हो गयी है. आज हर घर में बिजली है. गांवों में सोलर लाइट लगाने की योजना है.

नीतीश ने विपक्ष साधा नि’शा’ना

नीतीश ने विप’क्ष पर निशा’ना सा’धते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ भ’ड़का’ने और गल’तफह’मी पैदा करने का काम करते हैं. लेकिन हम काम करने वाले हैं और हमें किसी बात से फर्क नहीं पड़ता. नीतीश ने कहा कि हम अप’राध, भ्र’ष्टा’चार और सा’म्प्रदा’यि’कता को किसी भी कीमत पर ब’र्दा’श्त नहीं करेंगे.

Leave a Comment