क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि, किसी नदी या तालाब से पैसों की गड्डी मिली हो. शायद नहीं.. लेकिन मध्य प्रदेश के एक गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कुछ लड़के तालाब में म’छली पकड़ने के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने जब मछली पकड़ने के लिए कां’टा तालाब में डाला. तो उसमे से मछली की जगह 500 और 2000 के नोटों (Notes Found in Pond) की ग’ड्डी से भरा एक झोला निकल आया. जी हां आप इस बात को सुनकर काफी हैरान होंगे। जोकि लाजमी है, ऐसा ही कुछ उन लड़कों के साथ भी हुआ.
तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर यह पूरा मामला क्या है. और फिर जब तालाब में से नोटों की ग’ड्डी निकली तो उन युवकों ने क्या किया।
तालाब से निकली 500 और 2000 के नोटों की गड्डी
जी हां इस बात को सुनकर हर कोई हैरान है. जाहिर है इससे पहले ऐसा वाक्या किसी ने नहीं सुना होगा। आप ही नहीं जिसके साथ यह हुआ वह भी काफी हैरान था कि, आखिर ता’लाब में नोटों की ग’ड्डी कहां से आ गई. दरअसल यह मामला है मध्य प्रदेश के खांडवा के आरुद गांव का, जहां पर एक तालाब से नोटों (Notes Found in Pond) से भरा एक झोला मिला है. नव भारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आरुद गांव के कुछ लड़के तालाब से म’छली पकड़ने गए थे. जब उन्होंने तालाब में कां’टा डाला तो हल्का भारी सा लगा. उन्होंने उसको खीं’चकर बाहर निकाला तो दृश्य देखकर हैरान रह गए.
दरअसल उसमे से म’छली की जगह नोटों से भरा एक झोला निकला। इस झोले को जब खोला तो उसके अंदर से 500 और 2 हजार के नोट मिले। इसको देखकर युवक हैरान रह गया. फिर उसने कुछ नोट उसमे से निकाल लिए और घर ले आया. हालांकि इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नोट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.