अब मनोज बाजपेयी ने तोड़ी नेपोटिज्म पर चुप्पी, कहा-बाहरी और अपने के बीच अंतर को खत्म करना होगा

अभिनेता सुशांत सिंह के नि’धन के बाद से एक बार फिर नेपोटिज्म (nepotism in Industry) का मुद्दा काफी सुर्खियो में है. एक के बाद एक कई स्टार्स अपनी चुप्पी तोड़ रहे हैं और फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में चल रहे चलन पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच अब दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj bajpayee) ने भी अपनी चुप्पी तो’ड़ी है और बड़ी बात कही. उन्होंने कहा यह सब तभी सही होगा जब बाहरी और अपने के बीच के अंतर को खत्म किया जाएगा।

वहीं अब उनका यह ब्यान काफी चर्चा में बना हुआ है. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर मनोज भैया ने और क्या कहा है.

मनोज भैया बोले- बाहरी और अपने के बीच अंतर को खत्म करना होगा

जी हां फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मनोज वाजपेयी (manoj bajpayee) ने अब आखिरकार नेपोटिज्म को लेकर अपनी चुप्पी तो’ड़ी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज का कहना है कि उद्योग में जिस बदलाव को हर कोई देखना चाहता है वह तभी आ सकता है. जब ता’कतवर वर्ग ‘‘भीतरी-बाहरी’’ का भे’द मिटा दें. उन्होंने कहा, ‘‘भाई-भतीजावा’द पर कुछ वर्षों से चर्चा हो रही है. लेकिन यह बदलाव तभी आएग जब प्रभावशाली स्थानों पर बैठे, स्थापित लोग इस उद्योग में आने वाले सभी प्रतिभाशा’ली लोगों के लिए इसे स्वस्थ और लोकतांत्रिक माहौल बनाएं.’’

जाहिर है पिछले काफी समय से नेपो’टिज्म के मुद्दे को लेकर आवाज उठी है और फिर थम जाती है. यह आज के समय में नया नहीं है, इससे पहले भी कई नए स्टार्स अपनी परे’शानी लोगों के सामने रख चुके हैं. वहीं सुशांत के नि’धन के बाद से लोग लगातार आवाज उठा रहे हैं.

Leave a Comment