TikTok की घटी रेटिंग, मुकेश खन्ना बोले- यह पूरी तरह से बंद होना चाहिए

टिकटॉक को भारत में बैन करने की मांग लगातार तेज होती चली जा रही है. आम लोगों के साथ ही कई बॉलीवुड स्टार्स भी इसको बैन करने की मांग का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में बाबू भैया परेश रावल ने इसको बैन (Ban TikTok) करने की मांग की थी. वहीं अब शकितमान यानी मुकेश खन्ना (Mukesh khanna) ने भी इस मुहीम का समर्थन करते हुए इसे पूर्ण रूप से बंद करने की बात कही है.

मुकेश खन्ना का ट्वीट अब काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जाहिर है टिक टॉक पर कुछ वीडियोज को लेकर लोगों ने इसको बैन करने की मांग शुरू कर दी है.

शक्तिमान ने भी कहा बैन करो टिक टॉक

जी हां वीडियो शेयरिंग चीनी एप TikTok इन दिनों काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से इसको बैन किये जाने की मांग भी तेज हो गई है. ट्विटर पर लगातार #BanTikTOk ट्रेंड कर रहा है और लोग लगातार इसपर कमेंट कर रहे हैं. इसी बीच tiktok को काफी बड़ा झटका भी लग चुका है और उसकी रेटिंग (TIkTok Rating) घटकर मात्र 1.3 के करीब आ गई है.

वहीं आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) भी अब इस मुहीम में शामिल हो गए हैं और इसको बंद करने की मांग का समर्थन कर रहे हैं. इस कड़ी में मुकेश खन्ना (Mukesh khanna demands to Ban TikTok) ने भी ट्वीट कर इसको पूर्ण रूप से बंद किये जाने की बात कही है. मुकेश खन्ना ने ट्वीट कर लिखा- टिक टोक फ़ालतू लोगों का काम है।और ये उन्हें और भी फ़ालतू बनाता चला जा रहा है।अ’श्लीलता, बे’हुदगी, फू’हड़ता घुसती चली जा रही है. आज के युवाओं में इन बे’क़ाबू बने विडीओज़ के माध्यम से। इसका बंद होना ज़रूरी है। ख़ुशी है मुझे कि इसे बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। मैं इस मुहिम के साथ हूँ। वहीं अब मुकेश के इस ट्वीट पर लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment