महापुरुष सोनू सूद की एक और बड़ी पहल, निसर्ग तूफान से प्रभावित 28 हजार लोगों को दिया राशन

गरीबों के मसीहा बन चुके सोनू सूद (Sonu sood) के नेक कामों की इन दिनों पूरे देश में चर्चा हो रही है. रोजाना 45 हजार लोगों को खाना खिलाने के साथ ही वह प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस कड़ी में अब उन्होंने एक और बड़ी पहल की है. दरअसल सोनू ने अपना बड़ा दिल खोलते हुए अब उन 28 हजार (Sonu sood help 28 Thousand People) लोगों की मदद की है जो निसर्ग तूफान (Nisarg Cyclone) से प्रभावित हुए थे. जी हां महापुरुष सोनू सूद ने अब इन लोगों को राशन और अन्य जरुरी चीजें उपलब्ध करवाई हैं.

निसर्ग तूफ़ान से प्रभावित 28 हजार लोगों की खाने और रहने की व्यवस्था की

जी हां करीब डेढ़ महीने से लगातार मजदूरों की सेवा में लगे अभिनेता सोनू सूद ने अब एक और बड़ी पहल की है. उन्होंने अपना बड़ा दिल और इंसानियत की शानदार मिसाल पेश करते हुए अब तूफान से प्रभावित लोगों की मदद की है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू ने 28 हजार लोगों (Sonu sood Help 28 thousand People) के खाने और रहने की पूरी व्यवस्था की है. बताया जा रहा है कि, हाल ही में आये निसर्ग तूफ़ान से जो लोग प्रभावित हुए थे उनको सोनू ने मदद पहुंचाई है. इसमें 28 हजार लोग हैं जिनको सोनू ने राशन दिया है. साथ ही उनके रहने की भी व्यवस्था की है.

रोजाना 45 हजार लोगों को खाना खिला रहे हैं सोनू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सोनू पिछले काफी समय से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. वह लॉक डाउन के बाद से रोजाना 45 हजार लोगों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं. यही नहीं उन्होंने देश के हर एक प्रवासी को उसके घर तक पहुँचाने की भी जिम्मेदारी ली है और अब तक वह 12 हजार से अधिक मदजूरों को घर पहुंचा भी चुके हैं. बस, जहाज, और ट्रेन हर तरह से सोनू प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

Leave a Comment