देश भर के लोगों के दिलों में घर करने वाले अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood Great work) की नेक पहल जारी है. आम हो या खास हर कोई सोनू की ‘चलो घर छोड़ें’ मुहीम का मुरीद हो गया. विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक ने सोनू की पहल की जमकर प्रशंसा की. वहीं अब भी करीब 3 महीने बाद भी सोनू के कदम रुके नहीं हैं. वह लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं और अब उन्होंने मुंबई पुलिस (Sonu sood Help Mumbai Police) को भी मदद पहुंचाई है.
अब सोनू ने मुंबई पुलिस को भेंट की 25 हजार फेस शील्ड
जी हां पिछले 3 महीने से लगातार सकें पर उतरकर प्रवासी मजदूरों को घर छोड़ने का कर रहे सोनू ने अब एक और बड़ी पहल की है. सोनू ने पुलिस के लिए 25 हजार फेस शील्ड (Sonu sood Provide face shield to Mumbai Police) डोनेट किए हैं. इस तरह वो कोरोना से जं’ग में पुलिस के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
इस बात की जानकारी खुद महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने सोनू सूद के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने सोनू सूद को धन्यवाद कहा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- ‘मैं अपने पुलिस कर्मियों को 25,000 फेस शील्ड देने के लिए सोन सूद जी को धन्यवाद देता हूं.’ जाहिर है सोनू द्वारा की गई यह कोई पहली नेक पहल नहीं है. इससे पहले भी वह कई लोगों तक मदद पहुंचा चुके हैं. अब तक 25 हजार से अधिक मजदूरों को बसों और जहाज से उनके घरों तक पहुँचाने वाले सोनू जरूरतमंदों को आर्थिक मदद देने का भी काम कर रहे हैं.