लॉक डाउन बढ़ाने वाला पहला प्रदेश बना ओडिशा, 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई पाबंदी

कोरोना वायरस को लेकर देश भर में 14 अप्रैल तक किये गए लॉक डाउन (Lockdown) की अवधि जारी है. लेकिन इन सब के बीच लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए हाल ही में सभी प्रदेश सरकारों ने पीएम से इसकी अवधि बढ़ने को लेकर गुजारिश की थी. इसी बीच अब ओडिशा (Odisha Government extend lockdown) से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां पर 30 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है.

ऐसे में ओडिशा देश का पहला राज्य बन गया है जिसने लॉक डाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ा दिया है. जाहिर है इसको लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं और विपक्ष से लेकर सभी नेता इसकी अवधि बढ़ाने को लेकर समर्थन कर रहे हैं.

ओडिशा में 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉक डाउन

जी हां देश में एक जहां लॉक डाउन बढाए जाने को लेकर लगातार चर्चा चल रही थी. इसी बीच ओडिशा सरकार ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने का एलान कर दिया है.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम नवीन पटनायक ने 30 अप्रेल तक पाबंदियों को बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए वीरवार को राज्य की कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश में लॉकडाउन अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाने के साथ केन्द्र सरकार से भी लॉकडाउन अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए सिफारिश की गई है। ऐसे में अब ओडिशा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने लॉक डाउन की अवधि को बढ़ा दिया है.

यही नहीं सीएम नवीन ने केंद्र सरकार से भी इसको बढ़ाने को लेकर सिफरिश की है. ऐसे में देखना होगा कि, आखिर अब सरकार इन सभी सुझाव को लेकर क्या विचार करती है.

Leave a Comment