HBD : मिस यूनिवर्स से लेकर समंदर में डूबने तक, जानिए लारा के अनसुने किस्से

बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स लारा दत्ता (Lara dutta) जपना जन्मदिन मना रही हैं। आपको बता दें कि उनका जन्म 16 अप्रैल 1978 को गाजियाबाद में हुआ था।

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद लारा ने साल 2003 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म अंदाज से लारा ने डेब्यू किया था और आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट न्यू कमर का अवार्ड भी मिला था।

हालांकि इसके पीछे एक कहानी यह भी है कि इस फिल्म के एक गाने के दौरान समंदर की लहरों में लारा फस जाती हैं। और ऐसे में फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार अपनी जान पर खेलकर लारा की जान बचाते हैं।

आपको बता दें कि अंदाज के बाद लारा (lara dutta) ने बॉलीवुड में कई सारी हिट फ़िल्में भी दी है। जिसमें मस्ती, नो एंट्री, फना, भागमभाग, पार्टनर शामिल हैं।

बेहद कम लोग इस बात को जानते हैं कि एक खूबसूरत अभिनेत्री के साथ-साथ लारा एक बेहतरीन प्रड्यूसर भी है। उनकी पहली फिल्म चलो दिल्ली रिलीज हुई थी जिसको लेकर लारा ने काफी ज्यादा तारीफें बटोरी थी।

साल 2011 में लारा (Lara dutta) ने टेनिस प्लेयर महेश भूपति के साथ शादी रचा ली थी। जिसके बाद यह परिवार के लिए पूरी तरह से समर्पित दिखाई देती हैं महेश और लारा के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है दोनों की एक बेटी है। जिसका नाम सायरा है सायरा का जन्म 2012 में हुआ था। आपको बता दें कि लारा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। और वह अपने फैंस के लिए नई नई तस्वीरें शेयर करती रहती है।

Leave a Comment