Video: ओवैसी की पार्टी ने बिहार में 1 सीट पर दर्ज की जीत! झुम उठे कार्यकर्ता..मना रहे जश्न

बिहार के नतीजों का सभी को इंतजार है और नेताओं की सांसे थमी हुई हैं. शाम 6 बजे के बाद के जो रुझान हैं वो काफी दिलचस्प हो गए हैं और इसके साथ ही बिहार प्रीमियर लीग में अब सुपर ओवर होता हुआ नजर आ रहा है. इस कड़ी में अब एक और बड़ा नतीजा सामने आया है जिसमे असद्दुदीन ओवैसी (Owaisi Party going to win 5 seats) की पार्टी ने भी बड़ा कमाल कर दिया है. दरअसल ओवैसी की पार्टी ने 1 सीट जीत ली है और 5 सीटों पर बढ़त हासिल कर रखी है.

वहीं ओवैसी की पार्टी को 5 सीटें मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. हैदराबाद में ओवैसी के घर और ऑफिस के बाहर लोग ढोल नगाड़ों पर नाचते नजर आ रहे हैं.

ओवैसी के घर के बाहर जश्न, जमकर हुई आ’तिश’बा’जी

ओवैसी की पार्टी ने इस बार बिहार के चुनाव में कमला कर दिया है. ओवैसी की पार्टी ने जो कमाल किया है उसके बाद यह कहा जा रहा है कि, अब वह किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने सीमांचल में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. मुस्लिम बहुल सीटों पर उन्होंने अच्छा प्रद’र्शन किया है.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ANI/status/1326178053135900673

ओवैसी की पार्टी 5 सीटों पर क’ब्जा करती दिख रही है. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक सीट पर ओवैसी की पार्टी ने जीत दर्ज की है. वहीं, एआईएमआईएम के प्रत्याशी अमौर, बैसी, कोचाधामन, बहादुरगंज और जोकीहाट सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. बिहार चुनाव में इस प्रद’र्शन के बाद हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी के घर पर जश्न का माहौल है. ओवैसी के घर के बाहर प’टा’खे ज’ला’ए जा रहे हैं. लाइट्स से घर के आसपास के क्षेत्र को रोशन को कर दिया गया है.

तेज प्रताप की हुई शानदार जीत

एक तरफ जहां एनडीए और आरजेडी में कां’टे की ट’क्क’र देखने को मिल रही है. तो दूसरी तरफ आरजेडी के कई नेताओं की जीत और हार भी देखने को मिल रही है. इस कड़ी में अब खबर है कि, तेज प्रताप ने चुनाव जीत लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज प्रताप ने करीब 20 हजार से अधिक वोट से मुकाबला जीत लिया है.

tej pratap win

वहीं बिहार की गद्दी पर कौन बैठेगा इसका जवाब जानने के लिए अभी और इन्तजार करना होगा। अब तक जो नतीजे सामने आये हैं उससे यह साफ नहीं हो पा रहा है कि, आखिर नतीजे किसके पक्ष में जाने वाले हैं. दरअसल अभी करीब 1 करोड़ वोटों की गिनती होना बाकि है. अब करीब 10 बजे तक ही पूरे नतीजे साफ हो पाएंगे।

बिहार में ताजा रुझान

बिहार में अब शाम 6 बजे तक के जो रुझान हैं वो काफी दिलचस्प हो गए हैं. अब तक जो आरजेडी NDA में काफी अंतर देखने को मिल रहा था. वह अब ज्यादा नहीं रह गया है. ऐसे में यह देखना की आखिर नतीजे किसके पक्ष में जाते हैं. इसके लिए रात तक का इंतजार करना होगा। चुनाव आयोग ने भी यह साफ़ किया है कि, नतीजे रात तक पूरी तरह से क्लियर होगा।

अभी NDA को 123 मिलते नजर आ रहे हैं. तो वहीं महागठबंधन को 112 मिलते दिख रहे हैं. ख़ास बात यह है कि, यह आंकड़े भी बार बार ऊपर नीचे जा रहे हैं. अब तक महागठबंधन जो 102 पर थी उसको भारी बढ़त मिली मिली है और वह बढ़त 112 पहुंच गई है.

एग्जिट पोल में तेजस्वी को दिख रही थी बढ़त

जहां एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को बढ़त दिखाई थी, लेकिन एनडीए के सामने उसे कड़ी चुनौ’ती का सामना करना पड़ा। महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने पर दस लाख नौकरी देने का वादा किया था और पूरे चुनाव प्रचार के दौरान यह केन्द्र में रहा था. इसकी वजह से उनकी रैलियों में भारी भी’ड़ दिखी. लालू यादव के बिना इस चुनाव में तेजस्वी ने आरजेडी का बखूबी नेतृत्व किया.

बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद चुनाव प्रचार को बागडोर संभाल रखी थी. इसके अलावा, अन्य स्टार कैंपेनर्स थे- राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और अन्य नेता.

Leave a Comment