देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी और मीडिया ग्रुप के मालिक Ramoji Rao का हुआ निधन, हर कोई शोक में डूबा..

ग्लोबल लेवल की फिल्म सिटी का निर्माण कराने वाले रामोजी राव आज इस दुनिया को छोड़ गए. वह इस देश में सबसे बड़ी फिल्म सिटी और मीडिया ग्रुप के मालिक थे. अब उनके गुजर जाने की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही देश भर के लोगों में शोक की लहर है. फिल्म स्टार से लेकर राजनेता हर कोई उनके जाने पर दुःख जता रहा है.

रामोजी फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव का हुआ निधन

जी हां 87 साल की उम्र में देश के सबसे बड़े मीडिया टायकून और फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव का आज निधन हो गया. उन्होंने आज से कई साल पहले हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी का निर्माण कराया था. यह फिल्म सिटी न सिर्फ इण्डिया में बल्कि ग्लोबल लेवल पर सबसे बड़ी फिल्म सिटी में से एक है.

इंडियन सिनेमा की कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग इसी फिल्म सीट में हुई हैं और होती रहती हैं. यही नहीं यहाँ का एनवायरमेंट ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी खास है और बड़ी बड़ी फिल्म यहाँ पर शूट की जाती हैं. रामोजी राओ (Ramoji Film City Owner) ने इस फिल्म सीट के साथ ही ETV ग्रुप की भी स्थापना की थी. यह आज देश का सबसे बड़े मीडया ग्रुप में से एक है.

रामोजी राव के गुजर जाने पर बड़े बड़े प्रोड्यसूर, डायरेक्टर, एक्टर, सुपरस्टर सब दुःख जता रहे हैं. एसएस राजामौली, रजनीकान्त, राम चरण, अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण, चिरंजीवी समेत कई अन्य उनके घर पहुंचे हुए हैं. अंतिम दर्शन के बाद सभी उनको नमन कर फूल चढ़ा रहे हैं.

Leave a Comment