पाकिस्तान ने पहली बार माना POK को भारत का हिस्सा, वेबसाइट पर दिखाया मैप

एक तरफ जहां देश में कोरोना का प्रभाव लगातार तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल पाकिस्तान ने पहली बार POK को भारत का हिस्सा माना है. दरअसल कोरोना को लेकर पाकिस्तान ने जो वेबसाइट बनाई उसमे उसने POK को भारत का हिस्सा (Pakistan showed POK is India part) दिखाया है. जबकि पाक अक्सर कश्मीर को लेकर अक्सर अपनी नापाक हरकत दिखता रहता है.

ऐसे में अब इस मामले के सामने आने के बाद हर तरफ इसकी ही चर्चा हो रही है. वहीं इस बड़ी गलती के लिए उसकी जमकर आलोचना भी हो रही है.

पाकिस्तान ने माना POK को भारत का हिस्सा

गौरतलब है कि, POK को लेकर पाकिस्तान अक्सर अपनी नापाक हरकत और ब्यानबाजी करता रहता है. इसी बीच अब कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई वेबसाइट में पाकिस्तान ने पूरे कश्मीर को भारत का हिस्सा (pakistan showed POK is India Part) बताया है। वेबसाइट पर प्रकाशित नक्शे में पाक अधिकृत कश्मीर सहित पूरे कश्मीर को भारत के हिस्से में दिखाया गया है। इसमें गि’लगित, बल’टिस्तान से लेकर नीलम घा’टी का हिस्सा शामिल है। जबकि कश्मीर को लेकर दुनियाभर में वह भारत के खिलाफ ज’हर उगलता रहता है। ऐसे में अनजाने में ही सही लेकिन पाकिस्तान ने आखिरकार इस सच को कबूल तो कि, POK भारत का हिस्सा है.

Pakistan except POK is India's part

वहीं अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद यह मामला काफी चर्चा में है और लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही पाकितान द्वारा अनजाने और गलती से ही सही POK को भारत का हिस्सा दिखाने के बाद यह मामला सुर्ख़ियों में है. लोग कह रहे हैं कि, आखिरकार पाक ने सच को कबूल तो किया।

Leave a Comment