भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान ने रिहा किये हमारे अधिकारी, जेल में कर दिया था बंद..

हाल ही में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग (Indian High commission Officals) से अधिकारियों के अचानक ला’पता होने की खबर सामने आई थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान से इस संबंध में त’त्काल जवाब देने की बात कही. लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद भारत ने अपना क’ड़ा रुख अपनाते हुए पकिस्तान पर दबाव बनाया तब उन्होंने न सिर्फ जवाब दिया बल्कि हमारे अधिकारियों को रिहा (Pakistan Police release Indian Officials) किया। बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान ने दोनों अधिकारियों को जेल में बंद कर दिया था.

पाकिस्तान ने ना’पाक हरकत दिखाते हुए हमारे अधिकारियों को जेल में बंद कर दिया था

जी हां हाल ही में सुबह सुबह पाकिस्तान से एक हैरान करने वाली खबर आई थी. बताया गया कि, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग (Indian High commission in Pakistan) से दो अधिकारी अचानक लाप’ता हो गए थे. वहीं अब जब भारत ने उसपर दबाव बनाया तो पाकिस्तान ने हमारे दो अधिकारियों को रिहा (Pakistan police Release Indian Officials) किया। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत द्वारा बनाये गए दबाव के बाद भारतीय उच्चायोग के दोनों कर्मियों को रिहा कर दिया है. पाकिस्तान पुलिस इन दिनों को बेवजह सं’दिध मानकर पूछताछ करने के लिए उठा ले गई थी.

दिल्ली में स्पेशल सेल ने पकड़े तो दो पा’किस्तानी जा’सूस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में दिल्ली में दो पा’किस्ता’नी जासूसों को पकड़ा गया था. जिसके बाद भारत ने उन्हें वापस पाकिस्तान भेज दिया था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि, इसका बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने अपनी ना’पाक हरकत दिखाई और हमारे दो कर्मियों को उठाकर जे’ल में डाल दिया। इस मामले को लेकर भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग में बैठे अधिकारियों को तलब किया था और तुरंत कार्रवाई करने की बात कही थी.

Leave a Comment