Mai Atal Hoon Twitter Review: अटल बाजपेयी के किरदार में पंकज ने जीता दिल, क्रिटिक्स जनता सब बने दीवाने

पंकज त्रिपाठी पहली बार एक राजनेता बनकर दर्शकों को एंटरटेन करने आये हैं. उनकी फिल्म ‘ मैं अटल हूँ’ कई मायनों में काफी खास है. इसके लये पंकज काफी समय से मेहनत कर रहे थे और यह फिल्म अब जनता का दिल जीत रही है. अटल बाजपेयी बनकर पंकज ने सबका दिल जीत लिया है. वह किरदार में इस तरह से ढल गए हैं की लोग उनको पहचान ही नहीं पा रहे हैं;. तो आइये आपको बताते हैं क्रिटिक्स ने कितनी रेटिंग दी है और फिल्म को कैसे रिव्यू मिल रहे हैं.

पंकज के किरदार ने जीता सबका दिल, मिली 3 स्टार रेटिंग

रवि जाधव के निर्देशन में बनिक फिल्म ‘मैं अटल हूँ’ आज सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म की काफी समय से चर्चा हो रही थी. अब दर्शकों के लिए यह थियेटर्स में आ गई है. फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन पंकज की एक्टिंग का जहर कोई फिर से दीवाना बन गया है. पंकज मानों अटल जी के किरदार में ऐसे ढल गए हैं जिसको देखकर लोग उनमें और अटल जी में अंतर ही नहीं कर पा रहे.

फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स सभी से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. मशहूर क्रिटिक तरन आदर्श ने फिल्म को साढ़े 3 स्टार दिए हैं और पंकज की जमकर तारीफ की है. वहीं डायरेक्टर के काम को सराहनीय बताया. फिल्म के डायलॉग और स्टोरी भी दिल को छू जाने वाली है. इसके जरिये जनता अटल जी के व्यवहार और काम को समझने में मदद मिलेगी. वहीं कई अन्य क्रिटिक ने भी 3-4 रेटिंग दी है.

फिल्म का एक सीन काफी वायरल

मैं अटल हूँ फिल्म में भले ही अटल जी कहानी दिखाई गई है. लेकिन अटल जी ही वो नेता थे जो दूसरे नेताओं का बहुत सम्मान करते थे. अब फिल्म का एक सीन काफी चर्चा में है जिसमे पंकज जब अपने ऑफिस में पहली बार जाते हैं तो वह वह पर प्रथम प्रधानमंत्री की फोटो नहीं पाते. यह सीन काफी लोग शेयर कर पंकज और राइटर की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

दरअसल इस इन में दिखाया गया है- जब पंकज यानी अटल बाजपेयी ऑफिस में जाते हैं तो वो लोगों से सवाल करते हैं. तो उनका असिस्टेंट कहता है साहब वो आपके विपक्षी नेता हैं. इसलिए फुट हटा दी, फिर पंकज जो अटल बने हैं वह कहते हैं- वो विपक्षी नहीं हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. तुरंत लगाई यहाँ पर उनकी पोट्रेट.

Leave a Comment