‘अग्निपथ’ को लेकर चल रहे प्रदर्शन पर कालीन भाइया बोले- लोकतंत्र में विरोध का हक सबको है लेकिन..

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. आज पंकज के अभिनय का बोलबाला है और उनके नाम से ही लोग सिनेमा घरों में फिल्म देखने पहुंच जाते हैं. वहीं पंकज इंडस्ट्री के ऐसे ऐसे अभिनेता हैं जो सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हैं.

इन दिनों उनकी फिल्म आ रही है जिसको लेकर वह प्रोमोशन में व्यस्त हैं. इसी दौरान एक कार्यक्रम में उनसे इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया था.

Pankaj Tripathi on Agnipath Scheme

अब उन्होंने हाल ही में लांच हुई अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी. जाहिर है इस योजना को लेकर छात्र सड़कों पर आ गए हैं और मोदी सरकार का जमकर विरोध कर रहे हैं.

ऐसे में हाल ही में अपनी फिल्म को लेकर चल रहे प्रोमोशन के दौरान एक कार्यक्रम में कालीन भैया ने छात्रों के प्रदर्शन पर बात की. आपको बता दें कि उनकी फिल्म ‘शेरदिल’ रिलीज होने वाली है जिसमे उनका एक जुदा अंदाज देखने को मिलने वाला है.

Youth protest against Agnipath

तो इसी बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कालीन भैया उर्फ़ अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई नई सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ देश में व्यापक विरोध पर सवाल पूछा गया.

इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में, सभी को आंदोलन और विरोध करने का अधिकार है. लेकिन, मेरा मानना ​​है कि विरोध शांतिपूर्ण और उचित तरीके से होना चाहिए.”पंकज त्रिपाठी आगे कहते हैं- “अगर किसी विरोध में सरकार की संपत्ति को नुकसान होता है, तो इसका मतलब है देश की संपत्ति को नुकसान…

इस देश में हर किसी को अपने मन की बात कहने और शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार है. ऐसा ही होना चाहिए.” लेकिन सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचना तो अपना ही नुकसान है. बता दें कि, पंकज त्रिपाठी इन दिनों फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी के साथ अपनी आगामी फिल्म “शेरदिल: द पीलीभीत सा’गा” के प्रचार के लिए राष्ट्रीय राजधानी में थे. इसी दौरान उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया जो अब काफी चर्चा में बना हुआ है.

बात करें फिल्म की तो इसमें अभिनेता एक गरीब किसान परिवार के पिता के रूप में कठिनाइयों से गुजर रहा है. यह फिल्म उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में घ’टी सच्ची घ’ट’नाओं से प्रेरित है जिसका ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था.

Leave a Comment