पंकज त्रिपाठी ने वो कर दिया जो बड़े सुपरस्टार नहीं कर पाए, सरकारी स्कूल को बनवाया प्राइवेट से शानदार

वेब सीरीज की दुनिया के सुपरस्टर और फिल्मों में अपनी एंट्री से हिट करा देने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी लोगों के दिलों में बस्ते हैं. समय काफी लगा, लेकिन आज पंकज त्रिपाठी फिल्म इंडस्ट्री का बहुत चर्चित नाम बन गए हैं. वह एक उम्दा अभिनेता होने के साथ ही शानदार इंसान भी हैं. पिछले कुछ समय से उनकी एक शानदार पहल की काफी चर्चा हो रही है.यह पहल है एक सरकारी स्कूल की कायापलट करने का. आइये आपको बताते हैं पूरा मामला.

दरअसल यह पूरा मामला है उनके गांव गोपालगंज का, जहां एक स्कूल इन दिनों पुरे बिहार में चर्चा में बना हुआ है. इसकी वजह है इसका आलीशान और भव्य होना. जो अचानक हुआ है. यह एक सरकारी स्कूल था जो पंकज त्रिपाठी के गांव में है, इसकी ईमारत खंडहर सी हो गई थी, ऐसे में पंकज की नजर पड़ी.

फिर क्या था कुछ समय बाद उन्होंने अध्यपकों और अन्य जिम्मेदार लोगों से बात की और फिर स्कूल का कायापलट करने का निर्णय लिया. आज यह स्कूल इतना भव्य और शानदार बन गया है कि बड़े बड़े प्राइवेट स्कूल को भी फेल कर रहा है. खबरों की माने तो पंकज ने इसके पुनः निर्माण कार्य में लाखों रुपये लगाए हैं.

लेकिन अभिनेता पंकज की इस पहल ने बिहार ही नहीं देश भर की जनता का दिल जीत लिया है. स्कूल की फोटोज सोशल मीडिया पर भी काफी समय से चर्चा में बनी हैं. पंकज के फैन क्लब द्वारा इसे शेयर किया गया है, जिसमे पहले और अब की इमारत में जमीन आसमान का अंतर् नजर आ रहा है.

बहरी दीवारों से लेकर अंदर फैन से लेकर ऐसी और शानदार लाइब्रेरी बनवाने तक का हर इंतजाम किया गया है.इस निर्माण में करीब 35 लाख रुपये खर्च होने की बात कही जा रही है. सोशल मीडया पर आप पुराने स्कूल का और अब बदले हुए स्कूल की तस्वीर देखकर हैरान रह जायेंगे, अब इस पहल की तारीफ हर कोई कर रहा और कहा रहा- एक शानदार अभिनेता के साथ ही इंसान भी उम्दा है.

Leave a Comment