Twitter के नए CEO की इस सिंगर के साथ दोस्ती का हुआ खुलासा, पुराने ट्वीट देख लोग पूछ रहे सवाल

सोशल मीडिया की दुनिया का सबसे प्रमुख और चर्चित एप बन चुके ट्विटर को अब नया CEO मिल गया है. उनके पद संभालते ही वह लोगों के बीच छा गए हैं. यही नहीं दिलचस्प बात तो यह है कि, लोगों ने उनके कनेक्शन बॉलीवुड के साथ भी निकाल लिए हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं भारत की शान बढ़ने वाले पराग अग्रवाल की जिनको हाल ही में ट्विटर के नए CEO का पद संभालने को दिया गया है. उनके सीईओ बनते ही भारत के लोग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

तो वहीं दूसरी तरफ उनके पुराने ट्वीट अब लोग खोज निकाले हैं. इसको लेकर लोग उनपर तंज करते भी नजर आ रहे.

ट्विटर के नए CEO

दरअसल पुराने ट्वीट के सामने आने के साथ ही उनकी दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित सिंगर का खुलासा हो गया है.

यही नहीं उनके कुछ पुराने ट्वीट काफी मजेदार हैं जिसको देखकर ऐसा लग रहा कि, वह अभिनेत्री के साथ फ्ल’र्ट करते दिखाई दे रहे. बस फिर क्या था अब लोग उनके ट्वीट शेयर कर सवाल पूछ रहे. तो वहीं सिंगर ने भी उनके सीईओ बनने पर बधाई दी है.

इस सिंगर के साथ फ्लर्ट करते नजर आये ट्विटर के नए CEO

हम जिनकी बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम श्रेया घोषाल हैं. श्रेया ने ने ट्विटर पर पराग को बधाई भी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “बधाई पराग, तुम पर गर्व है!! हमारे लिए बड़ा दिन, इस खबर का जश्न मना रहे हैं.” बता दें कि श्रेया घोषाल और पराग अग्रवाल काफी पुराने दोस्त हैं.

वहीं दूसरी तरफ लोग अब पराग के पुराने ट्वीट निकलकर उनके मजे लेते नजर आ रहे. मजाकिया अंदाज में लोग उनपर तंज कस्ते दिखाया दे रहे. बता दें कि, पराग के CEO बनते ही उनके पुराने ट्वीट्स हर तरफ छा गए.

अब लोग उनके इन ट्वीट्स को देखकर सवाल पूछ रहे. तो कुछ तंज कस्ते नजर आ रहे. दरअसल पराग का एक ट्वीट चर्चा में है जिसमे वह श्रेया घोसल के एक पोस्ट पर तारीफ़ भरा कमेंट किये हैं.

इस कमेंट में पराग ने लिखा है- खूबसूरत डीपी, क्या हाल चाल हैं. अब लोग उनके इस ट्वीट को शेयर कर लिख रहे- मेन विल भी मेन. तो वहीं एक ने फनी वाला इमोजी लगाकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

बता दें कि पराग अग्रवाल ने ट्विटर में इंजीनियर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी और अब सीईओ का पद संभालने जा रहे हैं. सीईओ बनने से पहले अग्रवाल ट्विटर के सीटीओ थे. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है और Stanford University से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट की डिग्री ली है.

पराग अग्रवाल 2011 से ट्विटर के साथ काम कर रहे हैं, उन्हें 2017 से कंपनी का सीटीओ बनाया गया था. ट्विटर ज्वाइन करने से पहले पराग माइक्रोसॉफ्ट और याहू में काम चुके थे.

फ्लर्ट करते नजर आये ट्विटर के नए CEO

लेकिन, अब उन्हें ट्विटर का CEO बनाया गया है, यह उनके लिए एक बड़ा अचीवमेंट और जाहिर तौर पर सम्मान की बात है. ऐसे में उनकी पुरानी दोस्त श्रेया घोषाल ने भी उन्हें बधाई दी.

CEO का पद संभालने के बाद भारत से तो उनको बधाई मिल ही रही है. उधर अमेरिका और अन्य देशों के दिग्गज लोग और बड़ी हस्तियां भी उनको शुबकामनाएं और बधाई दे रहे हैं.

Leave a Comment