परेश रावल ने भी की TikTok को बैन करने की मांग, फैजल सिद्दीकी के वीडियो के बाद मचा हं’गामा

इन दिनों टिक टॉक के कुछ वीडियो को लेकर काफी हं’गामा देखने को मिल रहा है. इसी के साथ ही अब टिक टॉक को भारत में बैन करने की मांग भी तेजी से उठ गई है. सोशल मीडिया पर लोगों ने #BanTikTok ट्रेंड करा दिया है. यही नहीं अब तो इसमें बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हो गए हैं और लोगों का साथ देते हुए टिक टॉक को बैन करने की मांग कर दी है. इस कड़ी में परेश रावल (Paresh rawal Demand TO Ban TikTOk) और सिंगर सोना महापात्रा का नाम शामिल है. वहीं परेशा रावल (Paresh rawal) का टिक टॉक को बैन करने की मांग करने वाला ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है.

परेश रावल ने भी उठाई टिक टॉक को भारत में बैन करने की मांग

हाल ही में टिक टॉक स्टार फैजल सिद्दीकी ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को लेकर काफी हंगामा मच गया और लोगों का फैजल पर गुस्सा फुइट पड़ा. वहीं अब इस वीडियो को लेकर लोगों ने टिक टॉक पर ही गुस्सा निकल दिया और उसको भारत में बैन करने की मांग कर रहे हैं.

Ban TikTok Paresh rawal tweet

इस कड़ी में अब परेश रावल (Paresh rawal) ने भी ट्वीट करते हुए लिखा-बैन टिक टॉक. वहीं परेश के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रया दे रहे हैं और उनका समर्थन करते हुए बैन की मांग तेज कर दी है. दरअसल इस वीडियो में फैजल एक लड़की पर ए’सिड फेंकते हुए नजर आ रहे थे. यह लड़की फैजल की दोस्त दिखाई है है जो उसको छोड़कर किसी और लड़के के साथ चली जाती है. इसके बाद फैजल गुस्से में यह कदम उठाता है.

आलोचनाओं के बाद फैजल सिद्दीकी ने मांगी माफ़ी

फैजल सिद्दीकी ने अपने वीडियो को लेकर आलोचनाओं के बाद सफाई दी. उसने एक पोस्ट में लिखा, ‘मैं किसी तरह के ए’सिड अ’टैक को बढ़ावा नहीं देता हूं। यह सिर्फ अपनी कला को सामने रखने का तरीका है। मैंने वीडियो हटा लिया है क्योंकि विवाद को बढ़ावा देने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, उम्मीद है कि आप मेरा समर्थन करेंगे। मेरा इरादा किसी को चो’ट पहुंचाने का नहीं था और मैं इसके लिए मांफी मांगता हूं।’ लेकिन लोग अब भी जमकर फैजल की आलोचना कर रहे हैं और इसके साथ ही टिकटॉक को ही लोगों ने बैन करने की मांग कर डाली है. सोशल मीडिया पर लगातर #BanTikTok ट्रेंड कर रहा है और अब तो बॉलीवुड स्टार्स भी इसको बैन करने की मांग करते हुए लोगों का समर्थन में उतर आये हैं.

Leave a Comment