पतंजलि ने बना ली कोरोना की दवा, बबिता फोगाट ने ख़ुशी जताते हुए कही यह बड़ी बात..

एक तरफ जहां पूरी दुनिया को’रोना की वै’क्सीन के लिए रिसर्च कर रही है. बड़े बड़े साइंटिस्ट और रिसर्चर covid 19 की दवा खोजने में लगे हुए हैं. इन सब के बीच आज बाबा रामदेव ने इस बि’मारी की दवा बनाने का दावा पेश कर दिया। यही नहीं उन्होंने आज इस दवा को लांच (Patanjali launch co’vid medicine) भी कर दिया और अब यह हर तरफ चर्चा में बनी हुई है. इसको लेकर अब बबिता फोगाट (babita phogat happy with patanjali) ने भी ख़ुशी जताई है और ट्वीट कर बड़ी बात कही.

पतंजलि की कोरोना दवा बनाने पर बबिता फोगाट ने जताई ख़ुशी

जी हां आज हर तरफ बस बाबा रामदेव का पतंजलि (Patnjali covid medicine) की चर्चा हो रही है. बाबा रामदेव ने आज पतंजलि द्वारा नि’र्मित को’रोना की दवा जिसका नाम कोरोनिल है उसको लांच कर दिया। अब यह सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ चर्चा में है. लोग इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं और ख़ुशी जता रहे.

इसी बीच अब रेसलर बबिता फोगाट ने भी खुशी जताते हुए बड़ी बात कही है. दरअसल बबिता ने ट्वीट कर लिखा- पंतजलि अनुसंधान केंद्र ने को’रोना की दवा बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस दवा से हजारों को’रोना के म’रीज ठीक हो चुके हैं। अलग-अलग जगहों पर कई कोरोना पॉजिटिव म’रीजों को यह दवा दी गई,जिसमें 80 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं। यह बात उन्होंने पतंजलि के हवाले से लिखी है. लेकिन अब यह ट्वीट काफी चर्चा में है. साथ ही कोरोनिल भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

Leave a Comment