न प्रमोशन, न Event, न कोई इंटरव्यू,.. फिर भी पठान ने लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी, बनी नंबर 1 फिल्म

कहते हैं न.. जब ऊपरवाला देता है तो छप्परफाड़ के देता है, ऐसा ही कुछ शाहरुख खान की फिल्म के साथ हुआ. 4 साल बाद वह बड़े परदे पर लौटे और देश की अब तक रिलीज सभी फिल्मों को पानी पिला दिया,. हर कोई पठान की कमाई को देखता ही रह गया और फिल्म देश की नंबर 1 हिंदी फिल्म बन गई. दिलचस्प बात यह है कि, फिल्म के लिए शाहरुख ने न कोई प्रमोशन किया, न इवेंट और न इंटरव्यू, फिर भी इतिहास रच दिया.

भारी विरोध और आलोचना के बाद भी किंग बनकर उभरे शाहरुख

पठान फिल्म रिलीज से करीब 6 महीने पहले से चर्चा में थी, फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातर माहौल बनाया जा रहा था. बॉयकॉट गैं’ग जबरदस्त एक्टिव था, यहां तक की कई भाजपा नेता और इंफ़्ल्युएन्सर भी इस फिल्म का खुलकर विरोध कर रहे थे और इसको फ्लॉप बता रहे थे.

Read More: यह हैं वो डबिंग कलाकार जिनकी आवाज़ से साउथ की फिल्में हिंदी में बनती हैं दमदार, पढ़ें डिटेल..

लेकिन बादशाह का रंग और स्टारडम ऐसा है कि विरोधी गैंग एक तरफ खड़े मुह देखते रह गए और फिल्म ने इतिहास रच दिया. अब तक जितनी भी फिल्में आई पुष्पा से लेकर केजीएफ और RRR यहां तक की बउबाली सबके सब पठान के आगे ढेर हो गए. कमाई 550 करोड़ से भी अधिक हो गई जो आज तक सिनेमा इतिहास में नहीं हुआ था.

साउथ वाले भी पठान के आगे हुए ढेर

2020 से लेकर 2022 तक हर तरफ साउथ फिल्मों का बोलबाला नजर आ रहा था. चाहे वह सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा हो या फिर कन्नड़ सिनेमा की केजीएफ 2, और राजामौली की RRR या फिर कांतारा, लेकिन जैसे ही 2023 शुरू हुआ और 25 जनवरी को सिनेमा घरों में पठान की एंट्री हुई, उसके बाद सब एक एक करके ढेर होते चले गए.

पठान की ऐसी बादशाहत कायम हुई कि उसके आगे देश के सबसे बड़े निर्देशक राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म बाहुबली 2 भी नतमस्तक हो गई. जिस दिन पठान ने बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ा उसके बाद से तो पूरा विरोधी कुनबा सदमे में चला गया.

फिल्म का बज बना सिनेमा घरों में सुनामी

पठान फिल्म को लेकर लम्बे समय से बज बना हुआ था. शाहरुख का दमदार कमबैक 4 साल बाद होने जा रहा था. उनके करोड़ों फैन्स बेसब्री से फिल्म का इनटरजर कर रहे थे, यही वजह रही कि भारी विरोध और नेगेटिविटी के बीच भी बादशाह शाहरुख बॉक्स ऑफिस के असली किंग बनकर सामने आ गए.

करीब डेढ़ महीने बाद भी आज फिल्म की रोजाना कमाया 1 करोड़ रुपये के करीब हो रही है., दुनिया भर में फिल्म 1100 करोड़ कमाने जा रही है जो अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.

Leave a Comment