अनुराग पर शो’षण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने शुरू की राजनीतिक पारी, ज्वाइन की यह पार्टी..

पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली अभिनेत्री पायल घोष एक बार फिर खबरों में हैं. दरअसल अब उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर दी है. जी हां कुछ दिनों पहले अनुराग कशयप पर शो’षण का आरोप लगाने वाले अभिनेत्री (Payal Ghosh Join RPI) ने अब अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर दी है. उन्होंने आज मुंबई में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को आधिकारिक रूप से ज्वाइन कर लिया. वहीं अब उनकी यह तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

जाहिर है बीते कुछ दिनों से पायल काफी सुर्ख़ियों में हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक अनुराग पर बेहद गं’भीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद से लगातार वह खबरों में बनी हुई थीं. तो वहीं अब उन्होंने अपनी एक नई पारी शुरू कर दी है.

पायल ने ज्वाइन की आरपीआई

जी हां अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh Join RPI and Start her Political carrier) अब एक नई पारी शुरू कर चुकी हैं. फिल्मों के बाद अब वह सियासत में अपना दम’खम दिखाने को तैयार हैं. पायल ने आज मुंबई में पार्टी के प्रमुख रामदास अठावले के मौजूदगी में पार्टी को ज्वाइन किया है. उल्लेखनीय है कि आरपीआई ज्वाइन करते ही रामदास आठवले ने पायल घोष को पार्टी के महिला प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद देने का भी एलान किया. इस मौके पर पायल घोष ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा, “रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने अनुराग कश्यप के मामले में मेरा बहुत साथ दिया.

payal Ghosh Join Republican Party

पार्टी द’लि’तों, पिछड़ों और शो’षि’तों की हमेशा से ल’ड़ा’ई ल’ड़’ती रही है. ऐसे में मैंने इसलिए पार्टी ज्वाइन की है ताकि मैं भी समाज सेवा कर सकूं और यौन उ’त्पी’ड़न का शि’कार होने वाली महिलाओं की मदद कर सकूं.”

अनुराग के खिलाफ ल’ड़ा’ई में मिलेगा ब’ल

जी हां पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने अनुराग मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. पायल ने कहा कि उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर उनके पिताजी के जरिए खुद रामदास आठवले ने दिया था और वे शुरुआत में किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने को लेकर झि’झक रहीं थीं, मगर लोगों की सेवा करने के उनके इरादे ने उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. पायल ने कहा कि पार्टी में शामिल होने के उनके फैसले से अनुराग कश्यप के खिलाफ न्याय पाने की उनकी ल’ड़ा’ई को और ब’ल मिलेगा.

Anurag kashyap Replied on Me Too Blame

जाहिर है इससे पहले भी रामदास (Ramdas Athawale Help payal Ghosh) ने सबसे पहले पायल का साथ दिया था और अनुराग के खिलाफ का’र्र’वाई करने की मांग की थी. वह लगातार पायल का साथ देते नजर आये और अब आधिकारिक तौर पर पायल ने पार्टी ज्वाइन कर ली.

पायल को बनाया गया पार्टी का राष्ट्रिय उपाध्यक्ष

रामदास आठवले ने पायल घोष को पार्टी में शामिल करने के दौरान कहा कि आरपीई द’लि’तों, पिछड़ों और हर किसी के लिए न्याय की ल’ड़ा’ई ल’ड़ने में यकीन करती है और ऐसे में पायल घोष को पार्टी में शामिल करने के फैसले से पार्टी को न सिर्फ एक नया चेहरा मिल गया है, बल्कि एक मजबूत इरादों वाली कार्यकर्ता भी मिल गयी है. पार्टी ज्वाइन करने के साथ ही उन्हें महिला प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. ऐसे में अब वह पूरे जज्बे से महिलाओं की आवाज बुलंद करती नजर आने वाली हैं.

Payal Ghosh join republican Party

रामदास आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी पायल घोष के साथ हुए अ’न्या’य के लिए ल’ड़ रही है, जिसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र के गवर्नर और मुम्बई के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ मुलाकात की, मगर इसके बावजूद अनुराग कश्यप को अभी तक गिर’फ्तार नहीं किया गया है.

पायल की अपील- अनुराग के साथ न करे कोई काम

पायल घोष ने बॉलीवुड से अपील की कि जब तक अनुराग कश्यप के खिलाफ उनके द्वारा लगाये गये रे’प के इ’ल्जा’मों की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी एक्टर और प्रोड्यूसर/डायरेक्टर को अनुराग के साथ काम नहीं करना चाहिए.

उन्होंने कहा, “मैंने सुना है कि अनुराग कश्यप नवंबर महीने से अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रहे हैं. मुझे नहीं पता कि यह खबर सही है या नहीं, लेकिन अगर ऐसा है तो मैं उनसे गुजारिश करूंगी कि वे मामले की जांच पूरी होने तक इंतजार करें.”

Leave a Comment